आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सभी टीमों के आखिरी मैच बचे हैं। आठ में से सात टीमें अब भी सेमीफाइनल का स्थान पक्का करने के लिए अपना आखिरी मुकाबला जीतना चाहेंगी। ग्रुप स्टेज के दूसरे दौर के बाद टीमें अपनी कमर कस चुकी है। आइये देखते है कौन सी टीम किस प्रकार सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। ग्रुप ए इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश वाले ग्रुप 'ए' में कुछ मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे, जिसके कारण ग्रुप में इंग्लैंड के अलावा बाकी बची टीमें सेमीफाइनल के लिए अपने स्थान को पक्का करने के लिए आखिरी मुकाबले को जीतना चाहेगी। ग्रुप ए में मेजबान इंग्लैंड इकलौती ऐसी टीम है, जिसने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बाकी तीन टीमें मुकाबलों के साथ किस्मत पर मेहरबान दिख रही है। ग्रुप बी पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने भारतीय टीम को हराकर ग्रुप बी के मैचों को दिलचस्प बना दिया है। चारों टीमों के आखिरी मुकाबले नॉकआउट मुकाबले माने जा रहे है, जो भी टीम अपना आखिरी मुकाबला जीतेगी वह सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। टूर्नामेंट में फेवरेट टीम मानी जा रही दक्षिण अफ्रीका और भारत आखिरी मुकाबले में आमने-सामने होंगे। वहीँ दूसरी तरफ श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल के लिए मैच खेला जाएगा। नोट करने योग्य बातें अगर किसी टीम के पॉइंट्स बराबर है तो वह ज्यादा मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल में जाएगी अगर फिर भी टीम बराबरी पर होती है तो नेट रन रेट की बदौलत टीम सेमीफाइनल में जाएगी इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में 2 जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन चुकी है ऑस्ट्रेलिया
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की किस्मत सबसे खराब रही है। टीम ने दो मैच खेले है और दोनों ही बारिश के कारण रद्द हो गए। पहला मैच न्यूज़ीलैंड और दूसरा मैच बांगलादेश से रद्द हुआ। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम हारती नजर आ रही थी, तो दूसरी मैच में बांग्लादेश से आसानी के साथ जीतती नजर आ रही थी, लेकिन बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया के दोनों मैचों को रद्द करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया कैसे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है? अगर बांग्लादेश न्यूज़ीलैंड को हरा दे तो ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से मैच जीतना जरुरी होगा। अगर न्यूज़ीलैंड बांग्लादेश को हरा दे तो भी ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से मैच जीतना जरुरी होगा। अगर बांग्लादेश-न्यूज़ीलैंड मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो भी ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से मैच जीतना है। अगर ऑस्ट्रेलिया मैच हार जाता है तो हार का अंतर 20 रन से कम होना जरुरी है या फिर इंग्लैंड को 47 ओवर तक मैच में बनाये रखे। अगर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो उनको उम्मीद करनी होगी की न्यूज़ीलैंड बांग्लादेश से 87 रन से ज्यादा अंतर से न जीते। अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को हरा देता है तो वह सेमीफाइनल में पहुँच जाएगा। न्यूज़ीलैंड
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूज़ीलैंड का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मैच में न्यूज़ीलैंड को मेजबान इंग्लैंड के हाथों 87 रनों की करारी हार मिली थी। इसी हार के कारण कीवी टीम का रनरेट -1.74 हो गया। कीवी टीम का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होगा। न्यूज़ीलैंड कैसे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। अगर न्यूज़ीलैंड बांगलादेश को हरा दे तो टीम को उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड से हार जाए। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द भी होता है तो भी कीवी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। अगर न्यूज़ीलैंड बांग्लादेश से हार जाता है या दोनों के बीच मुकाबला रद्द हो जाता है तो न्यूज़ीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी। बांग्लादेश
चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश टीम के लिए भी सेमीफाइनल के दरवाजे खुले हुए हैं। टीम बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड से 8 विकेट से हार गई थी। दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रद्द हो गया था, लेकिन उनका रनरेट केवल 0.40 है जो सेमीफाइनल की रेस में बरक़रार रखने के लिए अच्छा है। बांग्लादेश कैसे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है? बांग्लादेश टीम को उम्मीद करनी होगी की ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड से हार जाए या फिर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द भी होता है तो भी सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने के लिए कीवी टीम के खिलाफ मैच जीतना जरुरी होगा। बांग्लादेश न्यूज़ीलैंड के बीच मैच रद्द होता है तो टीम को उम्मीद करनी होगी की इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से कम से कम 21 रनों से मुकाबला जीत जाए। अगर बांग्लादेश न्यूज़ीलैंड से हार जाता है तो बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी। दक्षिण अफ्रीका
टूर्नामेंट में सबसे फेवरेट टीम दक्षिण अफ्रीका टीम को भी सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अपना आखिरी मुकाबला जीतना जरुरी है। पहले मैच में श्रीलंका को 96 रन से हारने के बाद अफ़्रीकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ D/L मेथड के कारण 19 रनों से हार गई। दक्षिण अफ्रीका का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम से होगा। दक्षिण अफ्रीका कैसे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है? अगर दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा अगर ऐसा नहीं होता है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच रद्द होता है तो वह केवल पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच के रद्द होने पर सेमीफाइनल में जा सकता है। अगर मैच का रिजल्ट आता है तो भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट कम होने के कारण बाहर हो जाएगा। पाकिस्तान
भारतीय टीम के खिलाफ मिली चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में करारी हार के साथ पाकिस्तानी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी वापसी की है। टीम का आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ होगा, जिसे जीत कर टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। पाकिस्तान कैसे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है? अगर पाकिस्तान अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को हरा दे तो वह सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी। अगर श्रीलंका के खिलाफ टीम हार जाती है या मैच रद्द हो जाता है तो पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। भारत
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआत पाकिस्तान को 124 रनों से हराकर धमाकेदार की थी, लेकिन अपना दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ गवां दिया। जिसके कारण टीम का आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से करो या मरो का होगा। भारतीय टीम कैसे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है? अगर भारत दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है या दोनों के बीच मैच का कोई परिणाम नहीं निकलता है तो भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अगर भारत दक्षिण अफ्रीका से हार गया तो गतविजेता भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी सफर खत्म हो जाएगा। श्रीलंका
दक्षिण अफ्रीका से मिली पहले मैच में करारी हार के बाद युवा श्रीलंकन टीम ने भारत को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया है। श्रीलंकन टीम के पास सेमीफाइनल में प्रवेश करने का बेहतरीन मौका है। पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत कर श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जान चाहेगी। श्रीलंका कैसे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है? अगर श्रीलंका पाकिस्तान से मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी पाकिस्तान से हारने पर श्रीलंकन टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। अगर श्रीलंका-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो टीम दक्षिण अफ्रीका और भारत के मैच के नतीजे पर ही सेमीफाइनल खेल पाएगी। अगर दोनों मैच के परिणाम नहीं आते है तो श्रीलंका अपने घर रवाना हो जाएगी।