आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सभी टीमों के आखिरी मैच बचे हैं। आठ में से सात टीमें अब भी सेमीफाइनल का स्थान पक्का करने के लिए अपना आखिरी मुकाबला जीतना चाहेंगी। ग्रुप स्टेज के दूसरे दौर के बाद टीमें अपनी कमर कस चुकी है। आइये देखते है कौन सी टीम किस प्रकार सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है।
ग्रुप ए
इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश वाले ग्रुप 'ए' में कुछ मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे, जिसके कारण ग्रुप में इंग्लैंड के अलावा बाकी बची टीमें सेमीफाइनल के लिए अपने स्थान को पक्का करने के लिए आखिरी मुकाबले को जीतना चाहेगी। ग्रुप ए में मेजबान इंग्लैंड इकलौती ऐसी टीम है, जिसने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बाकी तीन टीमें मुकाबलों के साथ किस्मत पर मेहरबान दिख रही है।
ग्रुप बी
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने भारतीय टीम को हराकर ग्रुप बी के मैचों को दिलचस्प बना दिया है। चारों टीमों के आखिरी मुकाबले नॉकआउट मुकाबले माने जा रहे है, जो भी टीम अपना आखिरी मुकाबला जीतेगी वह सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। टूर्नामेंट में फेवरेट टीम मानी जा रही दक्षिण अफ्रीका और भारत आखिरी मुकाबले में आमने-सामने होंगे। वहीँ दूसरी तरफ श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल के लिए मैच खेला जाएगा।
नोट करने योग्य बातें
अगर किसी टीम के पॉइंट्स बराबर है तो वह ज्यादा मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल में जाएगी
अगर फिर भी टीम बराबरी पर होती है तो नेट रन रेट की बदौलत टीम सेमीफाइनल में जाएगी
इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में 2 जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन चुकी है
Published 09 Jun 2017, 14:02 IST