चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की किस्मत सबसे खराब रही है। टीम ने दो मैच खेले है और दोनों ही बारिश के कारण रद्द हो गए। पहला मैच न्यूज़ीलैंड और दूसरा मैच बांगलादेश से रद्द हुआ। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम हारती नजर आ रही थी, तो दूसरी मैच में बांग्लादेश से आसानी के साथ जीतती नजर आ रही थी, लेकिन बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया के दोनों मैचों को रद्द करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया कैसे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है? अगर बांग्लादेश न्यूज़ीलैंड को हरा दे तो ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से मैच जीतना जरुरी होगा। अगर न्यूज़ीलैंड बांग्लादेश को हरा दे तो भी ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से मैच जीतना जरुरी होगा। अगर बांग्लादेश-न्यूज़ीलैंड मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो भी ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से मैच जीतना है। अगर ऑस्ट्रेलिया मैच हार जाता है तो हार का अंतर 20 रन से कम होना जरुरी है या फिर इंग्लैंड को 47 ओवर तक मैच में बनाये रखे। अगर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो उनको उम्मीद करनी होगी की न्यूज़ीलैंड बांग्लादेश से 87 रन से ज्यादा अंतर से न जीते। अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को हरा देता है तो वह सेमीफाइनल में पहुँच जाएगा।