चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश टीम के लिए भी सेमीफाइनल के दरवाजे खुले हुए हैं। टीम बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड से 8 विकेट से हार गई थी। दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रद्द हो गया था, लेकिन उनका रनरेट केवल 0.40 है जो सेमीफाइनल की रेस में बरक़रार रखने के लिए अच्छा है। बांग्लादेश कैसे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है? बांग्लादेश टीम को उम्मीद करनी होगी की ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड से हार जाए या फिर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द भी होता है तो भी सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने के लिए कीवी टीम के खिलाफ मैच जीतना जरुरी होगा। बांग्लादेश न्यूज़ीलैंड के बीच मैच रद्द होता है तो टीम को उम्मीद करनी होगी की इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से कम से कम 21 रनों से मुकाबला जीत जाए। अगर बांग्लादेश न्यूज़ीलैंड से हार जाता है तो बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी।