टूर्नामेंट में सबसे फेवरेट टीम दक्षिण अफ्रीका टीम को भी सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अपना आखिरी मुकाबला जीतना जरुरी है। पहले मैच में श्रीलंका को 96 रन से हारने के बाद अफ़्रीकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ D/L मेथड के कारण 19 रनों से हार गई। दक्षिण अफ्रीका का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम से होगा। दक्षिण अफ्रीका कैसे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है? अगर दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा अगर ऐसा नहीं होता है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच रद्द होता है तो वह केवल पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच के रद्द होने पर सेमीफाइनल में जा सकता है। अगर मैच का रिजल्ट आता है तो भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट कम होने के कारण बाहर हो जाएगा।