ICC CT 2017: सौरव गांगुली के अनुसार हार्दिक पांड्या की जगह अश्विन को खिलाना चाहिए

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के होने वाले मुकाबले में हार्दिक पांड्या के स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करने की जरूरत बताई। 44 वर्षीय गांगुली ने ऐसा दक्षिण अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी को रोकने के लिए कहा। बकौल गांगुली "मेरे हिसाब से रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को खेलना चाहिए। हार्दिक पांड्या को हटाकर अश्विन को वापस लाना चाहिए। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए।" कोहली की तारीफ करते गांगुली ने इस दबाव वाले मैच में टीम इंडिया को समझदारी से खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा "समझदारी से खेलो, यह दबाव को झेलने पर निर्भर करता है। विराट कोहली आक्रामक खिलाड़ी हैं, वे इस प्रारूप के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। वे विश्व स्तरीय वन-डे बल्लेबाज हैं।" श्रीलंका के खिलाफ पराजित होने के बावजूद नीली जर्सी वाली भारतीय टीम दोनों विभागों में अच्छी नजर आ रही है। गांगुली ने भी इस पर कहा कि सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि श्रीलंका के खिलाफ मैच को छोड़ दिया जाए, तो गेंदबाजी में भी टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा है। पांड्या से पहले भारतीय एकदिवसीय टीम में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर खेलते थे। टीम में नियन्त्रण बनाने के लिए हार्दिक पांड्या की उपस्थिति टीम समन्वय में एक मुख्य भूमिका मानी जाने लगी है। हार्दिक पांड्या ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया था। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भी उन्होंने अंतिम ओवर में तीन लगातार छक्के जड़े थे। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। जो भी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है, उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि गांगुली की बातों के अनुसार विराट कोहली टीम चयन के लिए जाते हैं या नहीं। इसके अलावा अश्विन को अगर लिया जाता है, तो कौन सा खिलाड़ी बाहर बैठता है, ये तमाम बातें मैच के समय साफ़ हो जाएगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now