ICC Champions Trophy 2017: रोहित शर्मा के अनुसार डेल स्टेन को खेलना बेहद मुश्किल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर अपने नाम करने वाले रोहित शर्मा ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ का नाम बताया है, जिसको खेलने में रोहित शर्मा को खासी दिक्कत होती है। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने दक्षिण अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज़ डेल स्टेन को विश्व का सबसे खतरनाक गेंदबाज़ बताया है। एक इन्टरव्यू में रोहित शर्मा ने कहा, "डेल स्टेन ने काफी सालों से दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेला है। उन्होंने अपने देश को बहुत कुछ दिया है। अपनी टीम को जिताने में हमेशा उनका अच्छा योगदान रहा।" उन्होंने कहा, "डेल स्टेन के खिलाफ बल्लेबाजी करने में मुझे काफी मुश्किल होती है। उनके सामने खुलकर खेल पाना आसान नहीं होता। वह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं।" इसके बाद रोहित शर्मा ने बताया, "मेरे हिसाब से डेल स्टेन के खिलाफ बल्लेबाजी करना बेहद कठिन है।" भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में लगभग हर विपक्षी टीम के खिलाफ रन बनाए हैं, जहां क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, वहीँ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम दो दोहरे शतक हैं। रोहित शर्मा के नाम वन-डे वर्ल्ड इतिहास का सबसे बड़ा उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर (264) भी है। विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की जमकर पिटाई लगाने वाले रोहित शर्मा का यह खुलासा वाकई में हैरान कर देने वाला है, जहां उन्होंने डेल स्टेन को विश्व का सबसे खतरनाक गेंदबाज़ बताया है। गौरतलब है कि टीम इंडिया वर्तमान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड दौरे पर है, वहीँ पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने 91 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से पराजित किया था। दूसरी तरफ डेल स्टेन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम में जगह नहीं मिल पाई थी।