भारतीय तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को होने वाले दूसरे और आखिरी वार्म-अप मैच के लिए टीम से जुड़ गए हैं। वे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एक बार फिर ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे। घरेलू कार्यों की वजह से वे इंग्लैंड देरी से गए हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले वार्म-अप मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। अजिंक्य रहाणे को रोहित की अनुपस्थिति में कीवी टीम के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में ओपनर के तौर पर खिलाया गया। रहाणे कुछ ख़ास नहीं कर पाए लेकिन बारिश से बाधित इस मैच को भारतीय टीम ने डकवर्थ एंड ल्युईस प्रणाली से 45 रनों से जीत लिया। रोहित शर्मा के आने से भारतीय टीम के ऊपरी क्रम को मजबूती मिलेगी। रोहित शर्मा ने भारत के लिए अंतिम बार किसी प्रारूप में अक्टूबर 2016 शिरकत की थी, जहां भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले को जीतकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था। यह मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था। थाई की मांसपेशियों में चोट के बाद रोहित शर्मा भारत में हुए बाकी टूर्नामेंटों से बाहर हो गए थे। इसमें इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया सीरीज शामिल है, जिनमें वे भारतीय टीम में नहीं थे। उन्होंने क्रिकेट में वापसी मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में इस वर्ष आईपीएल से की थी, जहां उनकी टीम ने पुणे को हराकर ख़िताब जीत लिया। ओपनर बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा ने 2013 में खेलना शुरू किया था, तब से उनके प्रदर्शन में निरंतर निखार आया है। उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को पिछली चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार शुरुआत देते हुए टूर्नामेंट जिताने में खासी मदद की थी। इससे पहले रोहित शर्मा निचले क्रम में नम्बर 4, 5 और छह पर खेल चुके हैं लेकिन सफलता प्राप्त नहीं कर पाए थे। उनकी टीम में वापसी की खबर पर प्रशंसकों में भी ख़ुशी की लहर दौड़ जाएगी।