ICC CT 2017 : नए नियम लागू होते तो रोहित शर्मा रनआउट नहीं होते

पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को एजबेस्टन में 119 गेंदों में 91 रन की शानदार पारी खेलने वाले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा अभाग्यशाली रहे और रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत की पारी के 37वें ओवर में विराट कोहली ने शादाब खान की गेंद पर पॉइंट की दिशा में हलके हाथों से शॉट खेला और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। रोहित ने कप्तान के कॉल को माना और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ रहे रोहित को पता था कि उन्हें अपना विकेट बचाने के लिए डाइव लगाना पड़ेगी। मुंबई के बल्लेबाज ने ऐसा ही किया और अपना पूरा शरीर जमीन पर गिराकर क्रीज में पहुंचने के लिए फिसल पड़े। इस दौरान विकेटकीपर सरफ़राज़ अहमद ने फील्डर का थ्रो पकड़कर गिल्लियां बिखेरने का काम किया। तब लगा कि रोहित सुरक्षित हैं और वो खेलना जारी रखेंगे। लेकिन जब थर्ड अंपायर को फैसला रेफेर किया गया तो पाया कि रोहित का बल्ला क्रीज से ऊपर था, यानी हवा में था। थर्ड अंपायर ने कई बार रीप्ले देखने के बाद रोहित को आउट करार दिया।

एमसीसी लॉ ऑफ़ क्रिकेट के लॉ 29 (ए) के मुताबिक, 'एक बल्लेबाज को तभी आउट दिया जाएगा जब उसका बल्ला या शरीर का कोई भाग पॉपिंग क्रीज़ को छुआ हुआ होगा।' हालांकि, अगर नए नियम लागू किए जाते तो रोहित का विकेट सुरक्षित हो सकता था। ये नियम 1 अक्टूबर 2017 से लागू होना है। प्रस्तावित नियमों के मुताबिक एक बल्लेबाज को तब आउट नहीं दिया जाएगा जब उसका बल्ला पॉपिंग क्रीज़ को क्रॉस कर जाए या फिर हवा में रह जाए। एमसीसी क्रिकेट एकेडमी के मैनेजर फ्रेसर स्टीवर्ट ने समझाया, 'बाउन्सिंग बैट रनआउट तब होता है जब बल्लेबाज मैदान पर पहुंच गया हो, लेकिन दौड़ते समय अपना कांटेक्ट खो दे और पॉपिंग क्रीज़ से पहले रह जाए। अगर कोई बल्लेबाज दौड़ते हुए या डाइव लगाते हुए क्रीज़ की तरफ पहुंचने की कोशिश कर रहा है तो उसका मैदान के साथ संपर्क बनाना मुश्किल है और ऐसे में बल्ले का हवा में उछलना आम है।' बहरहाल, हाई वोल्टेज मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने मोहम्मद आमिर के खिलाफ सधी हुई शुरुआत की और एक बार आंखे जमाने के बाद अपना 30वां वन-डे अर्धशतक जमाया। रोहित ने धीमी पारी जरुर खेली, लेकिन अब वो फॉर्म में आ चुके हैं और आने वाले मैचों में उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है। भारत को अपना अगला मैच गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।

Edited by Staff Editor