ICC Champions Trophy 2017: दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, मैच प्रीव्यू

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में आज लंदन के ऑवल क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें नेट्स में जमकर पसीना बहा रही हैं। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के 'बी' ग्रुप में शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम आखिरी 2 सप्ताह से इंग्लैंड दौरे पर है, वहीँ इस टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसको भुलाकर दक्षिण अफ्रीका आगामी क्रिकेट पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहेगा, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ इस टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आखिरी 7 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने सभी में जीत हासिल की है, जहां अफ़्रीकी टीम आगे भी अपनी इस शानदार जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी तरफ श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के इस मुकाबले में खेलने को लेकर संदेह बरकरार है। कुछ समय पहले खबर थी कि श्रीलंकाई कप्तान मांसपेशियों में खिंचाव के दर्द से जूझ रहे हैं। अब ऐसे में अगर एंजेलो मैथ्यूज नहीं खेल पाते हैं, तब श्रीलका को तगड़ा झटका लग सकता है। आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ आखिरी 9 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने 8 में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड पर 55 रनों से शिकस्त दी थी। पिच लंदन के ऑवल क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल बताई जा रही है। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच यहां खेले गए पहले मुकाबले में बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिली थी, लेकिन यह पिच आज के मुकाबले में गेंदबाजों को भी फायदा पहुंचा सकती है। तेज़ गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलने की संभावना है। मौसम दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबले में, आकाश के बादलों से ढका रहने की उम्मीद है। बारिश भी मैच के बीच कुछ ख़लल डाल सकती है, वहीँ तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना है। संभावित एकादश दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, फाफ डू प्लेसी, एबी डीविलियर्स, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, वेन पार्नेल, ए फेलुक्वायो, केशव महाराज/इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा श्रीलंका: निरोशन डिकवेला, उपुल थरंगा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंदिमल, एसेला गुनारत्ने, चमारा कपुगेदरा, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, नुवान कुलासेकरा, लक्षण संदाकन और लसिथ मलिंगा