ICC Champions Trophy 2017: सरफ़राज़ अहमद के मामा करेंगे फाइनल में भारत का समर्थन

पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद के मामा महबूब हसन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम का समर्थन करते हुए नज़र आएँगे। गौरतलब है कि महबूब हसन भारत में ही रहते हैं और कल होने वाले फाइनल में वो भारत को जीत का प्रबल दावेदार मान रहे हैं। उत्तर प्रदेश के इटावा में रहने वाले सरफ़राज़ के मामा ने कहा है कि मौजूदा भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने काफी मजबूत है और फाइनल में भारत ही ट्रॉफी पर कब्ज़ा करेगा। उन्होंने ये भी कहा कि वो हमेशा भारत का ही समर्थन करते हैं। उन्होंने सरफ़राज़ के बारे में कहा,"मैं काफी खुश हैं कि वो अपने देश के लिए खेल रहा है और क्रिकेट के मैदान पर काफी अच्छा कर रहा है।" सरफ़राज़ की माँ शादी के बाद कराची चली गई थी, लेकिन अभी भी वो अपने भाई से स्काइप के जरिये बातचीत करती हैं। सरफ़राज़ अहमद भी अपने मामा से सिर्फ तीन ही बार मिले हैं लेकिन उनसे काफी लगाव रखते हैं। पिछले साल वर्ल्ड टी20 के दौरान जब पाकिस्तान का मैच मोहाली में ऑस्ट्रेलिया से था, तब हसन ने अपने भांजे से मुलाकात की थी। हसन ने ये भी बताया कि सरफ़राज़ की नानी हमेशा चिंतित रहती थी कि कहीं क्रिकेट से प्यार करने के कारण वो बल्ले से किसी को चोटिल न कर दें। चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच 4 मुकाबले हुए हैं और दोनों ही टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं। हालांकि पिछले दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए गत-विजेता टीम का पलड़ा भारी है। मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबले में भी भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों के बड़े अंतर से हराया था। अपने भांजे से इतने करीब होने के बावजूद हसन ने भारत का समर्थन करने में कोई कोताही नहीं बरती है और अब देखना है कि कल भारतीय टीम उनके अनुमान को सही साबित करती है या नहीं? सरफ़राज़ अहमद भी अपने मामा की बात को गलत साबित करने के लिए तत्पर होंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications