ICC CT 2017 - एमएस धोनी जैसे हैं सरफ़राज़ अहमद : मिस्बाह उल हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक का मानना है कि सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी बिलकुल भारत के पूर्व महान कप्तान एमएस धोनी जैसी है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर बल्लेबाज की कप्तानी की तारीफ करते हुए मिस्बाह ने स्वीकार किया कि उन्हें 30 वर्षीय सरफ़राज़ में धोनी की झलक दिखाई देती है। पाकिस्तान द्वारा सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद मिस्बाह ने एक टीवी चैनल में कहा, 'सरफ़राज़ ने जो भी फैसले लिए सब बढ़िया रहे। सरफ़राज़ के लिए एक बात महत्वपूर्ण है। वो एमएस धोनी जैसे हैं। वो टेम्परामेंट के मामले में धोनी जैसे नहीं, लेकिन आक्रामक हैं-लेकिन अपनी योजनाओं को आसान रखते हैं। वो अपने प्लान पर डटे होते हैं और इससे अन्य खिलाड़ियों को मदद मिलती है।' मिस्बाह ने आगे कहा, 'मैं अपनी भावनाएं नहीं व्यक्त कर सकता, लेकिन पाक के फाइनल में पहुंचने पर बहुत खुश हूं। सरफ़राज़ और उसकी शानदार कप्तानी के लिए बहुत खुश हूं। जिस तरह उन्होंने गेंदबाजी में बदलाव किए और फैसले लिए वो शानदार रहे। कप्तान के रूप में सरफ़राज़ को और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अच्छा प्रदर्शन करते देखने से गर्व महसूस कर रहा हूं।' याद हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के हाथों 124 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। भारत के खिलाफ हाई-प्रेशर मैच होगा और उसमें सरफ़राज़ की कप्तानी का बड़ा टेस्ट होगा। सरफ़राज़ ने अन्य तीन मैचों में अपने गेंदबाजी विभाग में गजब का परिवर्तन किया है। इसका असर रहा समय-समय पर विकेट निकालना। फाइनल में पहुंचने से पहले पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड को मात दी।