आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले पूर्व पाक खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने अपने विचार प्रकट किये हैं। इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा "भारत-पाकिस्तान मैच उन मैचों में है जिसका एक-एक पल चीर-फाड़ करने वाला होता है और इसमें किया गया प्रदर्शन लम्बे समय तक चर्चा में रहता है।" दोनों टीमों के जीतने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा "पाकिस्तान के खिलाफ भारत उच्च वोल्ट से प्रवेश करता है और पसंदीदा भी रहता है। हरे रंग की जर्सी वाले खिलाड़ी प्रतिबद्धता के साथ भावुक करने वाला प्रदर्शन कर चकित कर सकते हैं। अगर पाकिस्तान की टीम कोहली को जल्दी आउट करती है, तो उन्हें कम स्कोर पर रोकने के आसार बढ़ जाएंगे।" दोनों देश 4 जून को एजबेस्टन में एक-दूसरे के विरुद्ध भिड़ेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच चिर प्रतिद्वंद्विता काफी लम्बे समय से चली आ रही है। संख्या के हिसाब से भी दर्शकों की पसंदीदा टीम भारत है। टीम इंडिया खिताब की रक्षा करने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरेगी। पाकिस्तान को आईसीसी के मुख्य टूर्नामेंटों में 11 बार भारत से हार का सामना करन पड़ा है, इसमें 50 ओवर और टी20 विश्वकप भी शामिल है। चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत से बेहतर है, इसमें पाक ने भारत को 2 बार हराया है और एक बार शिकस्त झेली है। गौरतलब है कि भारत के साथ ग्रुप 'B' में पाकिस्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें भी है। कोहली के नेतृत्व वाली टीम ने तैयारी के लिए खेले गए दोनों अभ्यास मैचों को बड़े अंतर से जीतकर जोश और उत्साह में इजाफा किया है। भारत की टीम सभी क्षेत्रों में संतुलित नजर आ रही है, इसमें गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग प्रमुख है। अफरीदी सहित तमाम पूर्व पाक खिलाड़ियों की नजर इस मैच पर है और सभी यह चाहते हैं कि वे नीली जर्सी वाली टीम पर जीत दर्ज करे।