न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड का मानना है कि इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है। आईसीस की वेबसाइट के लिए लिखते हुए बॉन्ड ने कहा की इंग्लैंड आक्रामक खेल दिखा रही है और वो सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को आसानी से हरा सकती है। बॉन्ड ने माना कि पाकिस्तान कभी भी किसी को चौंका सकती है और बड़े टीम को हराने का माद्दा भी रखती है लेकिन इंग्लैंड की टीम में गहराई है और वो पाकिस्तान को हराने के लिए काफी है। बॉन्ड ने लिखा “इंग्लैंड की टीम प्रबल दबेदार है पर मैं यह मानता हूँ कि पाकिस्तान के बारे में आप कुछ नहीं कह सकते। कागज पर इंग्लैंड की टीम दावेदार है पर क्रिकेट मैच कागज़ पर नहीं खेला जाता। पाकिस्तान की गेंदबाजी हमेशा से खतरनाक रही है और उनकी बल्लेबाजी में भी अनुभव है”। बॉन्ड ने इंग्लैंड के पिचों के बारे में भी बात की और माना कि यहाँ की पिचें सपाट हो गयी है जो गेंदबाजों की बिलकुल मदद नहीं कर रहा है। इस वजह से टीमों के बीच का अंतर काफी कम हो गया है और एशियाई टीमें भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बॉन्ड ने माना कि इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी पाकिस्तान के गेंदबाजों पर भारी रहेगी। बॉन्ड ने कहा “अपनी बल्लेबाजी में गहराई की वजह से इंग्लैंड पहले सेमीफाइनल में बुधवार को कार्डिफ में पाकिस्तान पर जीत की उम्मीद करेगा। सपाट पिच की वजह से पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद भी नहीं है। इस प्रतियोगिता में अभी तक काफी विशाल स्कोर देखने को मिले है और मुझे फिर से ऐसी ही उम्मीद है”। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने कार्डिफ में श्रीलंका को नजदीकी मुकाबले में हारा कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है जहाँ उसका मुकाबला इंग्लैंड से होना है जो इस प्रतियोगिता जबरदस्त खेल दिखा रही है और जीतने की प्रबल दावेदार भी है। इयोन मॉर्गन की अगुआई में इंग्लैंड की टीम गेंद और बल्ले दोनों से विपक्षी को ढेर करती आई है इसलिए किसी को भी बॉन्ड के चुनाव से हैरानी नहीं होनी चाहिए।