ICC Champions Trophy 2017: शोएब अख्तर के अनुसार भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा है कि पाकिस्तान टीम भारत को ज़रूर पराजित करेगी। बकौल, शोएब अख्तर, "मेरे हिसाब से पाकिस्तान मौजूदा दौर में भारत से बहतर टीम है। मुझे भरोसा है कि पाकिस्तान, भारतीय टीम के खिलाफ जीत ज़रूर हासिल करेगा।" उन्होंने कहा, "मेरा पसंदीदा लम्हा बेहद करीब है, जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत को पराजित करेगी।" बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी, जिसको लेकर अपने वक़्त के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी बताया है। भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से पहले अपने दोनों ही अभ्यास मैचों में जीत हासिल की थी, जहां भारत ने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को 45 रनों से हराया था, वहीँ दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 240 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया था। अपनी इस शानदार लय को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ भी बनाए रखना चाहेगी। शोएब अख्तर से पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज़ अजहर अली भी भारत-पाक मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर चुके हैं, जहां उन्होंने तीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत बताया था, वहीँ उन्होंने कहा था कि उनकी टीम भारत से चनौती के लिए तैयार है। अली ने कहा था, "भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अगर मजबूत है, तो हमारी टीम का गेंदबाजी विभाग भी उच्च कोटि का है। इस मुकाबले का हमें बेसबरी से इंतज़ार है। हमारे लिए हर एक विपक्षी टीम बड़ी चुनौती है। इससे पार पाने के लिए हम पूरा ज़ोर लगा देंगे।" पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने भी अपनी टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 खिताब जीतने का भरोसा जताया था, जिसके बाद अब पूर्व तूफानी गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now