ICC Champions Trophy 2017: शोएब अख्तर के अनुसार सरफ़राज़ अहमद की खराब कप्तानी हार की बड़ी वजह रही

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से हराकर अपने फैंस को जीत का तोहफा दिया, वहीँ इस शर्मनाक हार के बाद कई दिग्गजों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कड़ी आलोचना की है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तूफानी गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने अपनी टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है, जहां उन्होंने सरफ़राज़ की कप्तानी को बहुत खराब बताया है, वहीँ उन्होंने मिकी आर्थर के टीम चयन को लेकर भी निराशा ज़ाहिर की है। शोएब अख्तर ने कहा, "पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बहुत खराब क्रिकेट खेला, मैं इस शर्मनाक हार का कारण सरफ़राज़ अहमद की बुरी कप्तानी को समझता हूं, मिकी आर्थर के टीम चयन से भी मैं काफी निराश हूं।" उन्होंने कहा, "टीम की खराब रणनीति भी हार की बड़ी वजह रही। टीम प्रबंधक को इस पर ध्यान देने की ज़रुरत है, तब ही हम बाकी मेचो में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।" आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने भारत-पाक मैच से पहले भी बड़ा बयान दिया था, जहां उन्होंने कहा था, "मेरे हिसाब से पाकिस्तान मौजूदा दौर में भारत से बहतर टीम है। मुझे भरोसा है कि पाकिस्तान, भारतीय टीम के खिलाफ जीत ज़रूर हासिल करेगा।" उन्होंने कहा, "मेरा पसंदीदा लम्हा बेहद करीब है, जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत को पराजित करेगी।" लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने अपनी टीम की शर्मनाक हार के बाद सख्त नाराज़गी ज़ाहिर की है। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह पराजित कर अपने अभियान की शाही अंदाज़ में शुरुआत की है, जिसके बाद अब टीम इंडिया को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 96 रनों से हराकर अपने अभियान की जीत के साथ शुरुआत की है। भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के 'बी' ग्रुप में शामिल हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now