आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 124 रन से हराकर एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट में अपने आपको पाकिस्तान से बेहतर साबित किया है। इस बड़ी हार के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गजों ने कड़ी आलोचना की है, वहीँ इमरान खान, शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों ने सरफराज अहमद की अगुआई वाली टीम की शर्मनाक हार बताया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी भारत की पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत को एक तरफ़ा बताया है। गांगुली ने इंडिया टुडे से कहा, "भारतीय टीम वतर्मान में पाकिस्तान को आसानी से पराजित कर सकती है। मुझे नहीं लगता कि पिछले 7-8 सालों से आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला हो। मैं समझता हूं कि दोनों टीमों के बीच आखिरी बार कड़ा मुकाबला 10 साल पहले 2007 टी 20 विश्वकप में देखने को मिला था।" उन्होंने कहा, "अब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले दिलचस्प नहीं रहे। वर्तमान में भारत पाकिस्तान के मुकाबले बेहद मजबूत टीम है।" टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चुटकी लेते हुए कहा, "यदि आप रात में भारत-पाकिस्तान मैच नहीं देख पाते हैं और सुबह उठकर मुकाबले के परिणाम का इंतज़ार करते हैं, तब हर किसी फैन की जुबां पर भारत की जीत का ही नाम रहता है।" गांगुली ने पाकिस्तान की कमियों को सब के सामने रखते हुए कहा, "इंग्लिश परिस्थितयों में लेफ्ट आर्म स्पिनर इमाद वसीम को भारत के खिलाफ मैच का दूसरा ओवर देना पाकिस्तानी कप्तान का सबसे ख़राब फैसला था। पाकिस्तान की फील्डिंग को निशाना बनाते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने कहा, "पाकिस्तानी फील्डरों ने युवराज सिंह (8) और विराट कोहली (40) दोनों बल्लेबाजों का कैच टपका दिया, जिसके बाद दोनों ने आखिरी 4 ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 72 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।" पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस शर्मनाक हार को भुलाकर आगामी मैच में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहेगी। पाक का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 जून को खेला जाएगा है।