दक्षिण अफ्रीका ने मजबूत टीम होने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं किया: सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने माना है कि दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाफ अधिक दबाव महसूस करते हैं। गांगुली के अनुसार आईसीसी के मौजूदा टूर्नामेंट में भी दक्षिण अफ़्रीकी टीम द्वारा कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जहां भारत ने इस टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के ग्रुप नॉक-आउट मुकाबले में 8 विकेट से पराजित कर सेमी-फाइनल में प्रवेश कर लिया। पूर्व कप्तान ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका एक बेहद मजबूत टीम है, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा। बकौल, सौरव गांगुली, "दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ हमेशा की तरह इस बार भी दबाव महसूस किया। वे पाकिस्तान के विरुद्ध भी मानसिक रूप से कमज़ोर थे।" उन्होंने कहा, "भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा। वे हर विभाग में दक्षिण अफ्रीका की तुलना में अव्वल रहे।" इसके बाद बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज़ ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम की तारीफ करते हुए कहा, "दक्षिण अफ्रीका एक मजबूत और संतुलित टीम है, लेकिन उन्होंने अपने दर्जे के हिसाब से मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार खेल नहीं दिखाया।" इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के बारे में बताया, "बांग्लादेश काफी कमज़ोर टीम है, लेकिन उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है। इस टीम के पास अच्छा बल्लेबाज़ी क्रम है। बांग्लादेशी बल्लेबाज़ स्पिन को भली-भाँती खेलना जानते हैं और उनके गेंदबाजों ने भी अभी तक सटीक लाइन-लेंग्थ के साथ गेंदबाजी की है, जिसकी बदौलत उन्होंने विपक्षी टीमों पर दबाव बनाया है।" उन्होंने कहा, "लेकिन मैं इसके बारे में निश्चित नहीं हूं कि बांग्लादेश भारत को सेमी-फाइनल में पराजित करने में कामयाब हो पाएगा या नहीं।" आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था। भारतीय गेंदबाजों ने अपना कहर बरपाते हुए विपक्षी टीम को 191 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया, जिसके बाद टीम इंडिया ने इस क्वार्टर-फाइनल मुकाबले को 72 गेंद शेष रहते और 8 विकेट से जीत लिया।

Edited by Staff Editor