ICC Champions Trophy: दक्षिण अफ्रीका की टीम घोषित, डेल स्टेन को नहीं मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका ने 1 जून से इंग्लैंड में शुरू हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के हाथों में होगी। चोट के कारण फिलहाल मैदान से बाहर चल रहे डेल स्टेन को इस टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे अनुमान भी हैं कि अब शायद सीमित ओवर की क्रिकेट में स्टेन का करियर ज्यादा बचा नहीं है। बाएँ हाथ के स्पिनर केशव महाराज को पहली बार एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। पिछले साल नवम्बर में महाराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और तब से उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। 7 टेस्ट मैचों में वो अभी तक 26 विकेट ले चुके हैं, जिसमें 2 बार पारी में 5 विकेट शामिल है। इसी वजह से महाराज को तबरेज़ शम्सी और आरोन फन्गिसो के ऊपर तरजीह दी गई। महाराज के अलावा स्पिनर के तौर पर विश्व के नंबर 1 गेंदबाज इमरान ताहिर भी टीम में मौजूद हैं। मोर्ने मोर्कल की भी एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है और उनका साथ देने के लिए टीम में कगिसो रबाडा, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडाइल फेलुक्वेयो और ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस भी शामिल हैं। मॉरिस के अलावा टीम में ऑलराउंडर के तौर पर फरहान बेहरदीन और जेपी डुमिनी भी शामिल हैं। बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान डीविलियर्स के अलावा अनुभवी हाशिम अमला, डेविड मिलर और फाफ डू प्लेसी के पास रहेगी। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी क्विंटन डी कॉक के पास होगी और साथ ही उनके रहने से बल्लेबाजी भी काफी मजबूत होगी। स्टेन को भले ही एकदिवसीय टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के दौरे पर जा रही दक्षिण अफ्रीका की ए टीम में शामिल किया गया है। स्टेन का खुद का कहना है कि वो इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट सीरीज में टीम में वापसी करना चाहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप बी में गत विजेता भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका अपना पहला मैच 3 जून को श्रीलंका के खिलाफ, दूसरा मैच 7 जून को पाकिस्तान के खिलाफ और ग्रुप का तीसरा एवं आखिरी मैच 11 जून को भारत के खिलाफ खेलेगी।