आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में शनिवार को लंदन के खूबसूरत ऑवल क्रिकेट मैदान पर खेले गए ग्रुप बी के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 96 रनों से पराजित कर दिया। पहले हाशिम अमला (103) के शानदार शतक और फिर इमरान ताहिर की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर अंक तालिका में महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के सालामी बल्लेबाजों ने धीमी, लेकिन संभली हुई शुरुआत की। क्विंटन डी कॉक (23) और हाशिम अमला ने पहले विकेट के लिए 73 गेंदों में 44 रन जोड़े। इस साझेदारी को नुवान प्रदीप ने डी कॉक को विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों कैच कराकर तोड़ा। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे फाफ डू प्लेसी (75) ने दूसरे विकेट के लिए हाशिम अमला के साथ मिलकर 145 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इस खतरनाक होती दिख रही साझेदारी को भी नुवान प्रदीप ने डू प्लेसी को दिनेश चंदिमल के हाथों कैच कराकर तोड़ा। उनके अलावा जीन पॉल डुमिनी (38*), क्रिस मोरिस (20) और डेविड मिलर (18) ने भी अच्छा योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स (4) अपनी टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं कर सके और सस्ते में ही वापस पवेलियन लौट गए। श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप को 2, सुरंगा लकमल और एस प्रसन्ना को 1-1 विकेट प्राप्त हुए। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में अपने 6 विकेट खोकर 299 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए अपनी टीम को बहुत तेज़ शुरुआत दिलाई। निरोशन डिकवेला (41) और उपुल थरंगा (57) ने पहले विकेट के लिए मिलकर 50 गेंदों में 69 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत, तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्केल ने निरोशन डिकवेला को वेन पार्नेल के हाथों कैच कराकर किया। इसके बाद दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए श्रीलका की पारी को जड़ से उखाड़ दिया। सलामी बल्लेबाजों के अलावा कुसल परेरा (44*) ही दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर सके। देखते ही देखते श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवरों में सिर्फ 203 रनों पर ही सिमट गई, जिसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार आठवीं जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इमरान ताहिर को 4, क्रिस मोरिस को 2, मोर्ने मोर्केल और कगिसो रबाडा को 1-1 विकेट प्राप्त हुए। इससे पहले सलामी बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने अपने एकदिवसीय करियर का 25वां शतक पूरा किया, जिसके बाद वह एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। इतना ही नहीं हाशिम अमला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सबसे कम मैचों में 25 शतक पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। स्कोर-कार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 299/6 (50 ओवर) श्रीलंका: 203/10 (41.3 ओवर)