कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिन्हें जब ज्यादा जिम्मेदारी दी जाती है तो उनकी प्रतिभा और भी निखर कर सामने आती है फाफ डू प्लेसिस इसका सटीक उधाहरण हैं। टेस्ट कप्तानी की सफलता के बाद वो और भी मजबूत हुए लेकिन वनडे में जब उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी देते हुए नम्बर तीन पर बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया, तब उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिला। 2013 से, एक वनडे कैलेंडर वर्ष में उनकी औसत 50 से सिर्फ एक बार ही नीचे गई वो भी 2016 में उनकी औसत 48 पर पहुंची थी। शुरुआती तीन सालों में फाफ डू प्लेसिस वनडे बल्लेबाज के तौर पर एक भी शतक नहीं लगा पाए, लेकिन पिछले चार सालों में उन्होंने 8 सेंचुरी जड़ी और वो भी नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए जहां उन्होंने 52 के औसत से 3000 रन भी बनाए। एबी डीविलियर्स एबी डीविलियर्स के बारे में कुछ भी बताने की जरुरत नहीं है क्योंकि उनके बारे में सब बखूबी जानते हैं। साउथ अफ्रीका का ये सुपरस्टार बल्लेबाज अपने युग का वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन पिछली दिनों हुई कुछ इंजरी की वजह से इसका असर उनके खेल पर जरुर दिखाई दिया है। एक कैलेंडर वर्ष में 2008 के बाद पहली बार 2016 में एबी डीविलियर्स की औसत 50 से नीचे गई है, जिसकी वजह मुख्यतौर पर उनकी इंजरी रही। 2017 में, अब तक इस विस्फोटक बल्लेबाज ने करीब 70 की औसत से 550 रन जड़ दिए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 106 रहा है। 1998 के बाद अब पहली बार प्रोटियाज अपने कप्तान से उम्मीद कर रहे हैं कि वो उन्हें एक बड़ा खिताब जिताएं। डेविड मिलर आईपीएल 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने जरुर डेविड मिलर को ड्रॉप किया हो लेकिन 2016 से जिस शानदार फॉर्म में मिलर है वो लाजवाब है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में तीन पारियों में दो अर्धशतक जड़ें हैं। उन्होंने से कई बार साबित किया हैं कि वो एक ऐसे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं जो एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, 2016 और 2017 में वनडे मैचों में उन्होंने इन दोनों मौकों पर 69 की बेहतरीन औसत से रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 110 रहा था।