वेन पार्नेल को करियर के शुरुआती दौर में चोटों और अनियमितताओं की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी, लेकिन 2016 के आगाज से उन्होंने अपने सारे पिछले वादे पूरे किए। उन्होंने 17 वनडे मुकाबलों में 6 से कम की इकॉनमी के साथ 29 विकेट झटके और ये साबित किया कि नई गेंद के लिए वो रबाडा के सही साथी हैं। वेन बल्ले से भी प्रहार करने में माहिर हैं इसलिए वो प्रोटियाज टीम के लिए एक अहम हथियार हैं। कगिसो रबाडा इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 7 विकेट लेने वाले रबाडा को फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया और जिसकी मदद से वो चैंपिंयस ट्रॉफी में वनडे रैंकिंग में विश्व के नम्बर वन गेंदबाज के तौर पर हिस्सा लेंगे। डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल की अनुपस्थिति में रबाडा प्रोटियाज टीम की गेंदबाजी का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम हो गए हैं। अंदिले फेहलुकवायो भले ही डेल स्टेन को नहीं चुना गया और मोर्ने मोर्कल टीम में शामिल हों लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरे तेज गेंदबाज के स्लॉट के लिए आदिले फेहलुकवायो को मौका मिलने के पूरे आसार हैं। ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं है क्योंकि जब से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया है वो बेहतरीन फॉर्म में हैं बल्कि इसलिए भी कि उन्होंने मोर्ने मोर्कल की तुलना में ज्यादा मुकाबले खेले हैं।