दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जीन पॉल डुमिनी ने अपनी टीम को लेकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीतने का भरोसा जताया है। उन्होंने माना है कि इस बार दक्षिण अफ्रीका आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट पर अपना कब्ज़ा ज़रूर जमाएगी, वहीँ जेपी डुमिनी के अनुसार दक्षिण अफ़्रीकी टीम काफी संतुलित है। बकौल, जीन पॉल डुमिनी, "खिताब को जीतने के लिए हम अपने ऊपर अधिक दबाव नहीं बनाना चाहते। हम खुलकर खेलना चाहते हैं, जिससे हम अच्छा प्रदर्शन कर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 को अपने कब्ज़े में ले सकें।" उन्होंने कहा, "चाहे आप युवा खिलाड़ी हों या अनुभवी, अपनी टीम के लिए दोनों की जिम्मेदारी एक ही होती है।" इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं अपनी टीम के लिए अच्छा योगदान देना चाहता हूं और मुझे भरोसा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में मेरा प्रदर्शन बेहतर रहेगा।" बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने कहा, "पिछले कुछ समय में हमारी टीम ने शानदार क्रिकेट खेले है, जिसकी बदौलत हमने विपक्षी टीमों को पराजित किया है। हम अपनी इस लय को आगे भी जारी रखना चाहते हैं।" डुमिनी ने कहा, "पिछले दो हफ़्तों से हम इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहे हैं। हमारी टीम के खिलाड़ी यहां के माहौल में ढल चुके हैं, जिसका हमें आगे बहुत फायदा मिलेगा।"चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के खिताब पर कब्ज़ा जमाना हमारा सबसे पहला लक्ष्य है।" आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली थी, जिसमें इस टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, वहीँ अब दक्षिण अफ्रीका अपनी पुरानी हार को भुलाकर चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहा है। बता दें कि यह टीम सीटी 2017 में अपना सबसे पहला मैच 3 जून को श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के सामने पाकिस्तान और भारत जैसी मजबूत टीमों से पार पाने की बड़ी चुनौती होगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में दक्षिण अफ्रीका 'बी' ग्रुप में शामिल है, जिसमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका भी मौजूद हैं।