दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ हाशिम अमला के अनुसार उनकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बेहद संतुलित है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी 16 एकदिवसीय मुकाबलों में 14 जीते हैं, जिसके बाद अब यह टीम अपनी इसी लय को इंग्लैंड में भी जारी रखना चाहेगी। इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका वन-डे रैंकिंग में भी पहले स्थान पर काबिज़ है। बकौल, हाशिम अमला "चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलकर हमें काफी फायदा होगा, यह सिर्फ हमारी टीम के लिए ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के लिए भी लाभदायक है।" इसके बाद उन्होंने कहा "इंग्लैंड एक शानदार टीम है, इसलिए हमें उनके खिलाफ सीरीज खेलकर फायदा मिलेगा, जिससे हम आगामी टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।" अमला ने कहा "इंग्लैंड की टीम में एक से बेहतरीन एक खिलाड़ी शामिल हैं, उनकी बल्लेबाजी में अच्छी गहराई है और गेंदबाजी आक्रमण भी उच्च कोटि का है।" दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने कहा "हमारी टीम भी काफी संतुलित है, जिसमें बहुत सारे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं, जो किसी भी विपक्षी टीम के लिए बड़ा ख़तरा साबित हो सकते हैं, हम अपनी जीत की लय को आगे भी बनाए रखना चाहते हैं।" बताते चलें कि 2015 से इंग्लैंड ने अपनी घरेलू धरती पर कोई भी एकदिवसीय सीरीज नहीं गंवाई है, वहीँ अब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी इंग्लैंड के ही हाथों में है। अब ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी में अपने इसी रुतबे को कायम रख पाती है या नहीं। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका भी शानदार लय में नज़र आ रही है, जिसने अपने आखिरी 16 एकदिवसीय मुकाबलों में 14 जीते हैं। 1 जून से आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला एकदिवसीय मुकाबला 24 मई को लीड्स में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 27 और 29 मई को खेला जाएगा।