ICC CT 2017 : श्रीलंकाई बल्लेबाज चमारा कपूगेदरा घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में ग्रुप 'B' की टीम श्रीलंका के लिए कुछ बुरी ख़बरें आ रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमे ओवर रेट के कारण कार्यवाहक कप्तान उपुल थरंगा को दो मैचों के लिए निलंबित करने के बाद एक और खिलाड़ी बाहर हो गया। इस बार उनके मध्यक्रम के बल्लेबाज चमारा कपूगेदरा को घुटने की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। श्रीलंकाई बोर द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार "फील्डिंग के अभ्यास के दौरान कपूगेदरा के दायां घुटना लैंड करते समय अजीब तरीके से तेज खिंचाव उभरा। चोट का अवलोकन और जांच के बाद टूर्नामेंट और श्रीलंका क्रिकेट के मेडिकल विशेषज्ञ ने उन्हें 2 सप्ताह तक आराम कराने का निर्णय लिया।" इससे साफ़ होता है कि कपूगेदरा को टूर्नामेंट से बाहर बैठना होगा। गौरतलब है कि कपूगेदरा ने श्रीलंका के लिए 8 टेस्ट, 97 वन-डे और 43 टी20 मैचों में शिरकत की है। उन्होंने 2015 के बाद से कोई वन-डे नहीं खेला है और श्रीलंका की टीम में उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम एकादश में शामिल किया गया था, जहां वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उन्हें इमरान ताहिर ने अपनी गूगली से सीधा विकेटों के सामने पगबाधा किया। श्रीलंका की टीम में कपूगेदरा की जगह धनुष्का गुनाथिलाका को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका को चैम्पियंस ट्रॉफी में उम्मीदें बरक़रार रखने के लिए भारत के खिलाफ गुरुवार को होने वाला मैच जीतना बेहद जरुरी है। भारत और श्रीलंका के बीच यह 150वां एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैच है। इससे पहले उनके प्रमुख खिलाड़ी उपुल थरंगा भी दो मैचों के लिए निलंबित हो चुके हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान एंजेलो मैथ्यूज की जगह कार्यवाहक कप्तान बनाया गया था और धीमे ओवर रेट के कारण आईसीसी ने दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया। भारत और श्रीलंका का मैच लन्दन के ओवल में खेला जाएगा।