आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले श्रीलंकाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चोटिल हो जाने के कारण 3 जून को खेले जाने वाले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं, वहीँ इस बात की पुष्टि बुधवार को श्रीलंका क्रिकेट ने की है। बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज ने दर्द की शिकायत टीम प्रबंधक से की थी, जिसके बाद अब उनके चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अनुसार, "एंजेलो मैथ्यूज ने अपने दर्द की शिकायत टीम प्रबंधक से की थी, जहां उनके दर्द की जांच की गई, वहीँ टीम प्रबंधक को उनकी मांसपेशियों में खिंचाव का पता चला। उनको कुछ दिनों के लिए आराम की ज़रुरत है। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में उनके खेलने को लेकर संदेह बरकरार है।"
श्रीलंका के कप्तान ने इस साल जनवरी से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला नहीं खेला है, वहीँ अब उनके आईसीसी के इस 50-50 ओवरों के टूर्नामेंट में खेलने को लेकर भी बादल मंडराने लगे हैं, लेकिन आईपीएल के दसवें संस्करण में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से कुछ मैच खेले थे। अगर एंजेलो मैथ्यूस शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलते हैं, तब श्रीलंकाई टीम की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। इसका कारण यह है, जब श्रीलंकाई टीम आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में टकराई थी, तब दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 5-0 से पराजित किया था, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका के खिलाफ अपने इस जीत के कारवां को और आगे बढ़ने की कोशिश करेगा। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है, जहां इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है, वहीँ अब एबी डीविलियर्स की कप्तानी में यह टीम आज से आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है। Published 01 Jun 2017, 13:48 ISTBREAKING: @OfficialSLC skipper Angelo Mathews likely to miss the South Africa match due to calf injury. #SriLanka #LKA #CT17
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) 31 May 2017