ICC Champions Trophy, 2017: सभी आंकड़ों पर एक नज़र

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने गत विजेता भारत को 180 रनों के बड़े अंतर से हराकर पहली बार खिताब पर कब्ज़ा किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338/4 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 158 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से 114 रनों की शानदार पारी खेलने वाले फखर ज़मान को मैन ऑफ़ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाले हसन अली को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। पाकिस्तान की तरफ से फाइनल में मोहम्मद आमिर ने भी शानदार गेंदबाजी की, वहीं भारत की दिग्गज बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही। आइये नज़र डालते हैं इस चैंपियंस ट्रॉफी में बने सभो आंकड़ों पर: # सबसे ज्यादा रन (गोल्डन बैट विजेता): शिखर धवन (भारत) - 338 रन, 5 मैच # सबसे ज्यादा विकेट (गोल्डन बॉल विजेता): हसन अली (पाकिस्तान) - 13 विकेट, 5 मैच # सर्वाधिक स्कोर: जो रूट (इंग्लैंड) - 133* vs बांग्लादेश # शतक लगाने वाले बल्लेबाज: जो रूट, हाशिम अमला, बेन स्टोक्स, केन विलियमसन, शिखर धवन, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, तमीम इक़बाल, रोहित शर्मा और फखर ज़मान (1) # सबसे ज्यादा 50 के स्कोर: विराट कोहली, केन विलियमसन, फखर ज़मान, तमीम इक़बाल, अजहर अली, शिखर धवन, रोहित शर्मा (3) # सर्वाधिक छक्के: हार्दिक पांड्या (5 मैच 10 छक्के) # पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी: जोश हेज़लवुड (9-0-52-6 vs न्यूजीलैंड) # पारी में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज: लियम प्लंकेट (2), जोश हेज़लवुड, इमरान ताहिर, मिचेल स्टार्क, आदिल राशिद और मार्क वुड (1) # सबसे बड़ी साझेदारी: शाकिब अल हसन एवं महमुदुल्लाह (224 रन vs न्यूजीलैंड) # विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार: सरफ़राज़ अहमद ( 5 मैच 9 शिकार, 9 कैच 0 स्टम्पिंग) # सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल (3 मैच, 4 कैच) अगर हम चैंपियंस ट्रॉफी विजेताओं की बात करें तो वो इस प्रकार हैं: 1998: दक्षिण अफ्रीका (फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया) 2000: न्यूजीलैंड (फाइनल में भारत को हराया) 2002: भारत एवं श्रीलंका संयुक्त विजेता 2004: वेस्टइंडीज (फाइनल में इंग्लैंड को हराया) 2006: ऑस्ट्रेलिया (फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया) 2009: ऑस्ट्रेलिया (फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया) 2013: भारत (फाइनल में इंग्लैंड को हराया) 2017: पाकिस्तान (फाइनल में भारत को हराया)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now