ICC CT 2017 : भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में बनाया ख़ास रिकॉर्ड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के ग्रुप बी के वर्चुअल क्वार्टरफाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मैच में 12 ओवर शेष रहते 8 विकेट से हराया। शिखर धवन ने एक बार फिर साबित किया कि वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बेताज बादशाह हैं। उन्होंने 83 गेंदों में 78 रन की पारी खेली। विराट कोहली और युवराज सिंह ने फिर भारत को जीत दिलाकर दम लिया। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने विश्व की नंबर-1 वन-डे टीम दक्षिण अफ्रीका को 191 रन पर ऑलआउट किया था। मैच के दौरान बने दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर :

  • 14 बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, वो ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।
  • आईसीसी वन-डे टूर्नामेंट्स में सबसे जल्दी 1,000 बनाने वाले बल्लेबाज बने शिखर धवन। उन्होंने 16वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की और सचिन तेंदुलकर के 18 पारियों में बनाए 1,000 रन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।
  • भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वाधिक बल्लेबाजों को रनआउट करके पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड बनाया। अब तक भारतीय टीम 66 बल्लेबाजों को रनआउट करके पवेलियन भेज चुकी है।
  • मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन ने तीसरा 50 प्लस स्कोर बनाया। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
  • कोहली और धवन ने 5वीं बार शतकीय साझेदारी की। वन-डे में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा दूसरे विकेट के लिए सर्वाधिक बार शतकीय साझेदारी करने के मामले में ये जोड़ी दूसरे नंबर पर पहुंची।
  • भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पांचवीं बार प्रवेश किया। भारत ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका की बराबरी की।
  • शिखर धवन का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ये छठा अर्धशतक रहा, जो कि सर्वश्रेष्ठ है।
  • 6.66 एबी डीविलियर्स का टूर्नामेंट में औसत रहा। यह वन-डे सीरीज या टूर्नामेंट में तीन या अधिक पारी खेलने वाले बल्लेबाजों में न्यूनतम औसत है।
  • 7 बार आईसीसी वन-डे टूर्नामेंट में रनआउट हुए एबी डीविलियर्स, जो कि किसी भी खिलाड़ी द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। वह इस मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी पर पहुंचे।
  • 11 बार भारत आईसीसी वन-डे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा। इस मामले में वो ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।
  • 51 रन पर दक्षिण अफ्रीका के 8 विकेट गिरे। 29वें ओवर में उनका स्कोर 140/2 था।
  • 69.73 शिखर धवन की औसत है, जो कि आईसीसी वन-डे टूर्नामेंट में 1,000 रन पूरे करने वालों में सर्वश्रेष्ठ है।
  • 92.80 विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत वन-डे जीत में लक्ष्य का पीछा करते हुए रहा।
Edited by Staff Editor