इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के शेष मैचों के लिए चोटिल ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की जगह तेज गेंदबाज स्टीवन फिन को अपनी टीम में शामिल किया है। मिडिलसेक्स के तेज गेंदबाज को मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीधे मैच खेलने का मौका मिल सकता है। क्रिस वोक्स को बांग्लादेश के खिलाफ साइड स्ट्रेन हुआ, जिसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए। तेज गेंदबाज ने द ओवल में सिर्फ दो ओवर किये थे और इसके बाद तेज दर्द की शिकायत करके वो मैदान से बाहर चले गए थे। इंग्लैंड के ख़िताब जीतने की उम्मीदों को वोक्स के चोटिल होने से तगड़ा झटका लगा था। वोक्स ने हाल के महीनों में शानदार प्रदर्शन किया और टीम के भरोसेमंद गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हुए थे। उन्होंने शुरुआती और अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। यह भी पढ़ें : ICC Champions Trophy 2017: क्रिस वोक्स चोटिल, टूर्नामेंट से हुए बाहर वहीं फिन का अंतर्राष्ट्रीय करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। पिछले चार वर्षों में वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे। उन्होंने इस साल की ठंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी की ओपनिंग की थी और फिर हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वन-डे में भी उन्हें खेलते देखा गया था। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका चयन नहीं किया गया, लेकिन वोक्स के चोटिल होने से उन्हें टीम में दोबारा जगह मिली है। इंग्लैंड को फिन के शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, जो आईसीसी की इवेंट टेकनिकल कमिटी शनिवार को करना वाली थी। कमिटी ने 28 वर्षीय तेज गेंदबाज के दस्तावेज जमा कर दिए हैं। फिन ने 69 वन-डे में 102 विकेट लिए हैं और 2012 में वो विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे थे। इंग्लैंड को मंगलवार को कार्डिफ में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है। इस मैच को जीतकर ब्रिटिश टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी राह को आसान करना चाहेगी। न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था जो बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस मैच से कीवी और कंगारू टीम को एक-एक अंक मिला था। इंग्लैंड की टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था और उसका विश्वास बढ़ा हुआ है।