चैंपियंस ट्रॉफी 2017 ग्रुप स्टेज के आखिरी चरण में है, ग्रुप ए में सभी मैच हो चुके हैं। इंग्लैंड और बांग्लादेश सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, वहीँ दूसरी तरफ ग्रुप 'बी' में दो मुकाबले होने बाकी है। पहला मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार का मैच और दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इन मुकाबलों को जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करेगी।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की टीम पर विश्वास जताया है कि उनकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगी। पाकिस्तान टीम का मुकाबला श्रीलंका से 11 जून को होगा, जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी।
अफरीदी ने कहा 'मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि पाकिस्तानी टीम के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका है। पाकिस्तान टीम का विश्वास आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका से मिली जीत के बाद बढ़ा है और अब सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। मैं समझता हूं कि पाकिस्तान को अपनी ताकत और सकारात्मक सोच के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए जैसा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। अगर वह इस प्रकार का खेला दिखाती है, तो सेमीफाइनल में अपनी जगह आसानी से बना सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान ने उलटफेर करते हुए विश्व की नम्बर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को D/L मेथड के जरिए 19 रनों से हरा दिया और खुद को टूर्नामेंट में बरकरार रखा था। इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी और अफ़्रीकी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका था। पाकिस्तान ने उलटफेर करते हुए अफ्रीका को हराया तो दूसरी तरफ श्रीलंका ने भी उलटफेर करते हुए भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया था।
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी टीम पर विश्वास जताते हुए उनको सेमीफाइनल के लिए श्रीलंका के मुकाबले प्रबल दावेदार माना है। पाकिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला सोमवार को कार्डिफ में खेला जाएगा।
Published 11 Jun 2017, 15:57 IST