आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टिकट की बिक्री शुरू

आईसीसी ने साल 2017 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टिकट की बिक्री का ऐलान कर दिया है। ये टूर्नामेंट 1-18 जून तक इंग्लैंड और वेल्स में खेली जाएगी। आईसीसी द्वारा क्रिकेट समर्थकों को इस टूर्नामेंट में होने वाले मैचों को देखने का एक अच्छा और सस्ता मौका प्रदान किया है। इन टिकटों की कीमत बच्चों के लिए 5 पौंड राखी गई है जबकि बड़ों के लिए इसकी कीमत 20 पौंड है। आईसीसी की अधिकारिक वेबसाईट के ज़रिये इन टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी जो 30 दिनों तक चलेगी। इसके लिए समर्थक जितने भी मैचों के लिए चाहे अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आईसीसी द्वारा इस बिक्री की आखिरी तारीख 30 सितम्बर रात 8.00 बजे तक ही है। वहीँ दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा है कि अगले साल होने वाली इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयारी में जुट गए हैं और सभी खिलाड़ियों की नज़र इस इवेंट पर ही है। “हमारी पूरी नज़र अगले साल होने वाले इस इवेंट पर है। हम अभी काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आरहे हैं। मौजूदा दौर हमारे लिए काफी अच्छा गुज़रा है और हम चाहेंगे कि अगले साल होने वाली इस बड़े टूर्नामेंट के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं”: इयोन मॉर्गन साथ ही साथ मॉर्गन ने ये भी कहा “मुझे पूरी उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट को देखने के लिए समर्थक उतनी ही बड़ी मात्रा में आयेंगे जितनी मात्रा में उन्होंने साल 2013 में दिखाई थी। मेरे अबुसार सभी मैच बेहद रोमांचक होने वाला है क्योंकि इसमें भाग लेने वाली सभी आठ टीमें बेहद कड़ी हैं और हर मैच अपने में महत्वपूर्ण होने वाला है। हमारा पहला मैच ओवल में बांग्लादेश से है उसके बाद एजबेस्टन, बर्मिंघम में हम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे। इसके बाद हमें कार्डिफ में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलना है, जिसमें हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम अपने सभी मैच जीतकर आगे की और बढ़ें”। समर्थकों के लिए टिकट खरीदने का मौका 1 से 30 सितम्बर तक ही है।

Edited by Staff Editor