ICC Champions Trophy 2017: टूर्नामेंट के इतिहास के 5 बड़े उलटफेर

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, चैंपियंस ट्रॉफी 2002 सेमीफाइनल, कोलंबो

इस मैच में विश्वकप 1999 की यादें एक बार फिर ताज़ा हो गयी थीं। जब दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर सेमीफाइनल में हारकर एक और आईसीसी इवेंट से बाहर हो गयी थी।भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सहवाग, द्रविड़ और युवराज की उपयोगी पारियों की मदद से 261 रन बनाये थे। जवाब में ज़हीर खान ने दूसरे ओवर में ग्रेम स्मिथ को आउट करके पहला झटक दे दिया था। लेकिन हर्शल गिब्स धमाकेदार बल्लेबाज़ी जारी रखी और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 192/1 था। तभी गिब्स रिटायरहर्ट होकर मैदान से बाहर चले गये। जिसके बाद प्रोटेस टीम के लगातार विकेट गिरते गये। जबकि एक छोर पर जैक्स कालिस जमे हुए थे। लेकिन डिपेनार, रोड्स, बाउचर और क्लूजनर जल्दी आउट हो गये। भारत ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम को 251 रन पर रोककर फाइनल में जगह बना ली। युवराज ने इस मैच में शार्ट फाइनलेग पर एक शानदार कैच पकड़ा था। जो इस मैच का हाईलाइट बन गया।