ICC Champions Trophy 2017: टूर्नामेंट के इतिहास के 5 बड़े उलटफेर

न्यूज़ीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, चैंपियंस ट्रॉफी 2006, ग्रुप मैच, मुंबई

मुंबई का ब्रेबोन स्टेडियम धीमे विकेट के लिए जाना जाता है, साल 2006 में इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 236/6 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दर्ज की थी। जिससे लोग हैरान रह गये थे। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की लेकिन प्रोटेस गेंदबाजों के सामने मात्र 196 रन पर ऑलआउट हो गये। स्टीफन फ्लेमिंग ने 50 से ज्यादा रन बनाये थे, बाकी बल्लेबाज़ पूरी तरह से असफल रहे थे। लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। कायल मिल्स ने डिपेनार और गिब्स के बाद स्मिथ को आउट करके मैच को रोमांचक बना दिया। उसके बाद जैकब ओरम, जीतन पटेल ने भी कमाल की गेंदबाज़ी की और दक्षिण अफ़्रीकी टीम 108 रन पर ऑलआउट हो गयी। कीवियों ने ये मुकाबला 87 रन से जीत लिया।