बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला ग्रुप स्टेज में हुआ था। ये मैच इतिहास के बड़े उलटफेरों में से एक बन गया। जब बांग्लादेश की टीम ने कीवी टीम को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 266 रन बनाये जिसमें केन विलियमसन और रॉस टेलर के अलावा और कोई बल्लेबाज़ अच्छी पारी नहीं खेल पाया। जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही, 12 ओवर में 33 रन उनके चार बल्लेबाज़ आउट होकर पवेलियन चले गये थे। लेकिन शाकिब अल हसन और महमुद्दुलाह ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 224 रन की साझेदारी करके न सिर्फ बांग्लादेश के लिए रिकॉर्ड बनाया बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी में 5वें विकेट की ये सबसे बड़ी साझेदारी बन गयी। दोनों बल्लेबाजों ने अपना शतक पूरा किया और न्यूज़ीलैंड ये मैच 5 विकेट से हार गया। उसके बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। जिसकी वजह से बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गयी।