आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गुरूवार को भारतीय टीम के स्टार ऑपनर शिखर धवन ने रिकॉर्ड शतक जमाया। शिखर धवन ने अपने इस शतक की बदौलत वन-डे में कई नए कीर्तिमानों की झड़ी लगाई, जहां उन्होंने क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों की बराबरी की है। शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 128 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने 322 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। धवन ने अपनी इस बेहतरीन पारी में 15 चौके और एक छक्का जमाया, वहीँ उनका स्ट्राइक रेट लगभग 98 का रहा। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए अपने विकेट के लिए तरसा दिया, लेकिन शतक बनाने के बाद वह तेज़ लसिथ मलिंगा का शिकार बने, जहां कुसल मेंडिस ने उनका कैच पकड़ा। आपको बता दें कि आईसीसी के किसी भी 50-50 ओवरों के बड़े टूर्नामेंट में शिखर धवन ने आज पांचवां शतक जमाया, वहीँ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन का यह तीसरा शतक है। इतना ही नहीं शिखर धवन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे कम (77 पारियों) में 10 शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (57 पारी) और डी कॉक (55 पारी) हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई रिकॉर्ड की बराबरी की है। धवन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज़ 500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। इस कारनामे को पूरा करने के लिए उन्होंने 7 पारियों का सहारा लिया है। भारत की तरफ से इंग्लैंड में सबसे ज़्यादा शतक जमाने वाले महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने इंग्लैंड में 3 शतक जमाए हैं, वहीँ शिखर धवन अब सचिन तेंदुलकर की भी बराबरी कर चुके हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ हर्षल गिब्स (3) और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल (3) की भी शिखर धवन ने बराबरी करली है। आइये अब नज़र डालते हैं शिखर धवन के इस रिकॉर्ड शतकीय वीडियो पर: वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें