'300वां वन-डे खेलने की दहलीज पर खड़े युवराज सिंह, भारत के मैच विनर खिलाड़ी हैं'

भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश का सामना करने की तैयारी कर रही है, उससे पहले विराट कोहली ने मीडिया से कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। भारतीय कप्तान ने भारतीय बल्लेबाजी के संयोजन से लेकर युवराज सिंह के अद्भुत उपलब्धि हासिल करने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। कोहली ने युवराज के बारे में कहा, 'भारतीय क्रिकेट के लिए उनका योगदान शानदार है। वो भारत के लिए मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने अपने दम पर कई मैच, कई टूर्नामेंट और कई बड़ी सीरीज में जीत दिलाई है। जिस तरह की प्रतिभा युवी की है वो निश्चित ही इस उपलब्धि को हासिल करने के हकदार हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में वो अपने प्रदर्शन से हमें कई मैच जिताएंगे। मुझे उम्मीद है कि कल के मैच में वो कोई धमाल करेंगे।' यह भी पढ़ें : मैं कुछ और सालों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करना चाहता हूं : युवराज सिंह युवराज सिंह गुरुवार को एजबेस्टन में बांग्लादेश के खिलाफ अपने वन-डे करियर का 300वां मैच खेलेंगे। साल 2000 में डेब्यू करने के बाद युवराज लगातार सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कई मौकों पर अपने आप को मैच विनर साबित किया है। युवराज सिंह अब सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली के साथ भारत के लिए 300 वन-डे खेलने वालों की एलिट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करना होगा जो अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम फ़िलहाल 4 अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर है। उसने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी जबकि एंजेलो मैथ्यूज के नेतृत्व वाली श्रीलंका से शिकस्त झेली। वहीं बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर उलटफेर किया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications