आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 240 रनों से पराजित किया, जिसके बाद टीम इंडिया के हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं, जहां भारतीय बल्लेबाजों ने क़ाबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन किया, वहीँ गेंदबाजों ने भी बांग्लादेशी टीम को अपनी सटीक लाइन लेंग्थ की बदौलत सिर्फ 84 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया। टीम इंडिया की तरफ से दिनेश कार्तिक (94), हार्दिक पांड्या (80) और शिखर धवन (60) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली, जिसकी बदौलत भारत ने 324/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश 84 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई, जहां उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए। इस शाही जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए अपनी टीम की एकादश के संकेत दिए हैं। बकौल, विराट कोहली, "मुझे अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद ख़ुशी हुई है। उन्होंने लाजवाब क्रिकेट खेला और विपक्षी टीम को आसानी से पराजित कर दिया। हमें जो चाहिए था, वो मिल चुका है। हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने शानदार क्रिकेट का नमूना पेश किया। रविंद्र जडेजा ने भी संयम के साथ बल्लेबाजी की।" उन्होंने कहा, "हमने केदार जाधव और हार्दिक पंड्या को इसलिए मौका दिया, जिससे टीम का निचला बल्लेबाजी क्रम और भी ज़्यादा मजबूत हो सके।" विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या और केदार जाधव की तारीफ करते हुए साफ़ संकेत दिए हैं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ इन दोनों को टीम इंडिया की तरफ से मौका दिया जा सकता है, वहीँ कोहली ने दिनेश कार्तिक की भी जमकर प्रशंसा की है, जिससे लग रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक को भी खिलाया जा सकता है। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 1 जून से इंग्लैंड में होगा, जिसमें आईसीसी एकदिवसीय विश्व रैंकिंग की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें शामिल हैं। इन टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। 'ए' ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश, जबकि 'बी' ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं।