भारतीय टीम के चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बर्मिंघम में हुई प्रेस वार्ता में कप्तान विराट कोहली ने अंतिम चयन के बारे में कहा कि यह थोड़ा मुश्किल है। उनसे टीम में खेलने वाले अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों पर सवाल पूछा तब उन्होंने हार्दिक पांड्या के खेलने की तरफ संकेत देने वाली बात कही। कोहली के शब्दों में "पिछले पांच-छह दिनों से अंतिम एकादश को लेकर मेरे दिमाग में सबसे अधिक चीजें आई है। दोनों अभ्यास मैचों में सभी गेंदबाजों में शानदार प्रदर्शन किया है, वास्तव में मेरे लिए अंतिम एकदश चुनना मुश्किल है। टूर्नामेंट में आपके लिए सभी मैच कठिन है, आप किसी को ऐसे नहीं चुन सकते, आप केवल चार गेंदबाजों के साथ खेल सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों का चयन पिच के आधार पर भी निर्भर करेगा कि कौन सबसे अधिक बेहतर तरीके से डील कर सकता है। 28 वर्षीय भारतीय कप्तान ने कहा "मैंने अभी तक पिच नहीं देखी है कि ये कैसी है। कल एक बार मैं इसे देखने का मौका मिलने पर देखना चाहूंगा. सभी तरह की संभावनाएं है। हम दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ खेल सकते हैं। हार्दिक या किसी अन्य तेज गेंदबाज को लेकर हम तीन फास्ट बॉलर भी खिला सकते हैं।" गौरतलब है कि भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले दो अभ्यास मैच खेले थे। टीम इंडिया ने पहले न्यूजीलैंड को बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ एंड ल्युईस प्रणाली के आधार पर शिकस्त दी, इसके बाद बांग्लादेश को महज 84 रनों पर आउट करके 240 रनों से बड़ी और धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए दर्शा दिया कि पिछली चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी दौड़ में है। पाकिस्तान की टीम में हफीज और शोएब मलिक के अलावा काफी अनुभवहीन खिलाड़ी हैं, वहीँ उनके कप्तान सरफराज अहमद भी नए ही कप्तान नियुक हुए हैं। दोनों देशों के दर्शक मैच का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।