सूत्रों के अनुसार विराट कोहली ने कहा 'अनिल कुंबले के साथ मिलकर काम करना चाहिए'

भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच पद को लेकर वर्तमान में काफी घमासान चल रहा है, जहां मुख्य कोच पद के लिए कई दिग्गजों ने आवेदन किया है, वहीँ सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अनिल कुंबले का कार्यकाल बढ़ाने के लिए अनुरोध किया है। इससे पहले सूत्रों से खबर थी कि टीम इंडिया के वर्तमान मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन अब सूत्रों की मानें, तो विराट कोहली ने कहा है "अनिल कुंबले के साथ समायोजित करना चाहिए।" इससे पहले यह भी खबर है कि अनिल कुंबले को आगामी वेस्टइंडीज दौरे तक टीम इंडिया का मुख्य कोच बना दिया गया है। बता दें कि मौजूदा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले का करार समाप्त हो जाएगा। फिलहाल उनके कार्यकाल को थोड़ा और बढ़ा दिया गया है। इससे पहले एक आधिकारिक सूत्र ने अनिल कुंबले को लेकर कहा था, "क्रिकेट सलाहकार समिति ने अनिल कुंबले को भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर भी भेजने का फैसला किया है, जहां वह टीम का मार्गदर्शन करते रहेंगे। यह दौरा बहुत छोटा है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद है, इसलिए हमने यह अहम कदम उठाया है।" भारतीय टीम के मुख्य कोच और टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों को लेकर सूत्रों के हवाले से खबरों का दौर चालू है। सबसे पहले सूत्रों के अनुसार बताया गया था कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी अनिल कुंबले से नाखुश हैं, वहीँ यह भी कहा गया था कि अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। सूत्रों के हवाले से ये खबरें कैसी भी हों, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस शायद ही इन ख़बरों पर विशवास करें। फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम अनिल कुंबले की निगरानी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड दौरे पर है, वहीँ यह टीम अपने 2 मुकाबले खेल चुकी है, जहां पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से पराजित किया था, वहीँ दूसरे मैच में भारत ने श्रीलका के हाथों 7 विकेटों से हार का स्वाद चखा था। टीम इंडिया का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 जून को खेला जाएगा, जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह सेमी-फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।