ICC CT 2017: विराट कोहली सबसे तेज 8 हजार वन-डे रन बनाने के रिकॉर्ड के करीब

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में एक विश्व रिकॉर्ड कायम करने के बेहद करीब हैं। 28 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज फिलहाल 7,912 रन बना चुके हैं। उन्होंने इन रनों के लिए 182 मैचों की 174 पारियां खेली है। वे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स का पीछा कर रहे हैं। एबी डीविलियर्स ने 8000 वन-डे रन बनाने के लिए 190 मैचों की 182 पारियों का सहारा लिया था। फिलहाल यह रिकॉर्ड डीविलियर्स के नाम है। कोहली को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए 7 पारियों में 88 रन बनाने की जरुरत है। विराट कोहली ने अगस्त 2008 में डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक वे शानदार फॉर्म में रहे हैं। उनके एकदिवसीय करियर में एक कैलेंडर वर्ष में 40 से कम औसत सिर्फ एक मौके पर रही है। पिछले वर्ष कोहली का औसत 92.37 का था और इस वर्ष यह 85.50 का रहा है। चैम्पियंस ट्रॉफी में भी वे अच्छा खेल दिखा रहे हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में 100 या उससे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में कोहली भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका औसत 50 से अधिक का रहा है। एबी डीविलियर्स, माइकल बेवन, एमएस धोनी और हाशिम अमला अन्य चार खिलाड़ी इस सूची में हैं। विराट कोहली के पास यह विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए 7 पारियां है। ऐसा नजर आ रहा है कि कोहली चैम्पियंस ट्रॉफी में ही इस आंकड़े को प्राप्त कर लेंगे। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबलों में कोहली ने 3 पारियां खेलकर 157 रन बनाए हैं, जिनमें 2 नाबाद अर्धशतकीय पारियां शामिल है। इससे उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भी अपने आक्रामक तेवरों का संकेत दे दिया है। इस टीम के खिलाफ उनका औसत 70 का है। भारत की तरफ से पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 8 हजार वन-डे रनों का आंकड़ा प्राप्त करने के लिए 200 पारियां खेली थी, वहीँ पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 210 पारियां खेली थी। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अपने आठ हजार एकदिवसीय रन बनाने के लिए 214 पारियों का सहारा लिया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications