आईपीएल 2017 में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को भुलाकर विराट कोहली अब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं, जहां वह भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीँ विराट कोहली की कोशिश खराब प्रदर्शन को भुलाकर अच्छा क्रिकेट खेलने की होगी। आपको बता दें कि मौजूदा आईपीएल संस्करण में विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, जहां इस टीम ने 14 मैच खेले हैं, जिसमें आरसीबी ने सिर्फ 3 मुकाबले ही जीते हैं साथ ही 10 मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बैंगलोर के एक मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल सका था। वहीँ यह टीम आईपीएल 2017 की अंक तालिका में 7 अंकों के साथ सबसे नीचे बनी है। 1 जून से इंग्लैंड में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कोशिश फॉर्म में वापस लौटने की होगी। वहीँ उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये ट्वीट करते हुए लिखा कि वह 5 जून को लंदन में एक चैरिटी समारोह का आयोजन करेंगे। जिसमें वह इंग्लैंड के युवाओं को संबोधित करेंगे। यह समारोह भारत-पाकिस्तान के बीच 4 जून को होने वाले मैच के अगले दिन आयोजित होगा। इस समारोह में भारतीय ट्रस्ट की कुछ कंपनियां भी जुड़ेंगी, साथ ही विराट कोहली के इस समारोह में क्रिकेट जगत की कुछ हस्तियाँ भी सम्मिलित होंगी। इस समारोह का उद्देशीय इंग्लैंड के भविष्य को प्रेरित करना होगा। आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 1 जून से इंग्लैंड में किया जाएगा। जिसमें आईसीसी एकदिवसीय विश्व रैंकिंग की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें शामिल हैं। इन टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है, जहां 'ए' ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश। जबकि भारत पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका 'बी' ग्रुप में शामिल हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने कहा था कि विराट कोहली आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करेंगे और जमकर रन बरसाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।