श्रीलंका के खिलाफ हार से हमें जीत की प्रेरणा मिली: विराट कोहली

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में रविवार को विश्व की नंबर एक टीम, दक्षिण अफ्रीका को आसानी से पराजित करने के बाद टीम इंडिया के हौंसले काफी बुलंद हैं, वहीँ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस जीत का श्रेय अपनी टीम के सभी साथी खिलाड़ियों को दिया है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ हार से हमें प्रेरणा मिली, जिसकी बदौलत हम मजबूत दक्षिण अफ्रीका को आसानी से मात देने में कामयाब हो सके। बकौल, विराट कोहली, "श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद हमारी टीम के सभी साथी खिलाड़ियों ने आगामी मुकाबले को लेकर आपस में बात की। आपको अपने देश के लिए मिलकर लड़ना चाहिए। साथ ही आपको अपने ऊपर भरोसा होना चाहिए। आपको विश्वास होना चाहिए कि आप वापसी ज़रूर करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने ऐसा ही किया। सभी साथी खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत विपक्षियों पर दबाव बनाया। वाकई में हम सब एकजुट होकर खेले।" इसके बाद उन्होंने कहा, "आपको गलतियों से ही सीख मिलती है। हमने श्रीलंका के खिलाफ, जो गलतियां की, हमने उनसे बचने का प्रयास किया और हम कामयाब हुए। आप अपनी गलतियों को बार-बार दोहराना नहीं चाहते, बल्कि आप उनको ख़त्म करने का प्रयास करते हैं।" स्टार बल्लेबाज़ ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने अपनी पुरानी गलतियों पर नज़र रखते हुए उनको फिर से नहीं दोहराने का प्रयत्नं किया।" दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने बताया, "आपको चाहिए कि आप एकजुट होकर अपने देश के लिए खेलें, तब ही आप खेल को जीत सकते हैं।" भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी टीम की जीत से बेहद खुश हैं। आपको बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था। भारतीय गेंदबाजों ने अपना कहर बरपाते हुए विपक्षी टीम को 191 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया, जिसके बाद टीम इंडिया ने इस क्वार्टर-फाइनल मुकाबले को 72 गेंद शेष रहते और 8 विकेट से जीत लिया। इससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना किया था।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now