ICC CT 2017 : लक्ष्मण के अनुसार पांचवां गेंदबाज है भारतीय टीम के लिए एक परेशानी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टाइम्स ग्रुप के लिए लिखे एक ब्लॉग में कहा है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम के लिए पांचवें गेंदबाज एकमात्र परेशानी है। उन्होंने सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ केदार जाधव की तारीफ़ की लेकिन यह भी माना कि यह समस्या अभी हल नहीं हो पाई है। लक्ष्मण के अनुसार "भारत को आशा करनी चाहिए कि हार्दिक पांड्या अपना गेंदबाजी स्तर ऊपर लेकर जाए लेकिन मेरे लिए पांचवां गेंदबाज इस टीम में कमजोर कड़ी है। इसके अलावा जिस प्रकार भारतीय टीम ने गुरुवार को दिखाया है कि वह एक प्रभावशाली ताकत है।" इस ब्लॉग में लक्ष्मण ने केदार जाधव की तारीफों के पुल बांधे, जिन्होंने सेमीफाइनल में नाजुक मोड़ पर शानदार गेंदबाजी कर भारत को विकेट दिलाते हुए मैच का रुख बदल दिया था। उन्होंने आगे कहा "केदार एक स्मार्ट गेंदबाज हैं। वे राउंड आर्म एक्शन से गेंद डालते हैं ताकि यह स्किड करके आए। उनकी लेंथ भी ना तो आगे है और ना ही पीछे, जो बल्लेबाज को आगे और पीछे दोनों पर खेलने को मजबूर करती है। इसलिए उनकी डॉट गेंदें जल्दी जाती है।" गौरतलब है कि भारत के तीसरे तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया था। अश्विन को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। 4 विशेषज्ञ गेंदबाज होने के बाद पांचवें गेंदबाज के 10 ओवर लक्ष्मण ने अहम माने हैं और इसी को लेकर उन्होंने चिंता जताई है। इसके अलावा इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान कोहली की पारी को भी काफी सराहा और टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के लिए इसे शुभ संकेत माना। भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के लिए खिताबी भिड़ंत रविवार को लन्दन के द ओवल में होनी है। दोनों ही टीमों में ट्रॉफी उठाने के लिए जोर-आजमाइश देखने को मिलेगी, सभी को मैच का बेसब्री से इन्तजार है।