भारत के खिलाफ पहले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज ने अपने फैन्स से माफी मांगी है। उन्होंने इसके लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि मैंने अपना श्रेष्ठ दिया लेकिन यह काफी नहीं था और मेरा खुद का दिल इससे टूटा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ऐसा लिखा। My performance has let down my nation n team, Im sorry sp to PCT fans. I tried my best but it was not good enough n I'm heart broken as well — Wahab Riaz (@WahabViki) June 7, 2017 भारतीय पारी में रन लुटाने वाले इस गेंदबाज ने खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्हें कोई भी भारतीय बल्लेबाज का विकेट नहीं मिला और पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत करते हुए पाकिस्तान को 124 रनों के बड़े अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा। वहाब रियाज काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने 8.4 ओवर की गेंदबाजी में 87 रन खर्च किये। इस वर्ष खेले चार वन-डे मैचों में उन्होंने 260 रन दिए हैं और केवल दो विकेट ले पाए हैं। मैच के दौरान की उनकी एड़ी में चोट के चलते उन्हें गेंदबाजी बीच में छोड़कर मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। वहाब पाकिस्तानी टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी थे. एड़ी की चोट का स्कैन कराने पर इसे गंभीर पाया गया और टूर्नामेंट से बाहर भी होने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ा। भारत के खिलाफ शिकस्त झेलने के बाद पाक टीम ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करते हुए डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 19 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बनाए रखी है। उल्लेखनीय है कि एजबेस्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें 219/8 के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए पाक ने 27 ओवर में 3 विकेट पर 119 रन बनाए, तभी बारिश शुरू हो गई और मैच बीच में रोकना पड़ा। जब मैच होने की कोई संभावना नहीं रही तब डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक पाकिस्तान को 19 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।