केनिंगटन ओवल में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक वॉर्म-अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के 318 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच ने 137 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में उनका सबसे बड़ा योगदान था। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने भी 85 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की 95 रनों की पारी बेकार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और 100 रनों के अंदर श्रीलंका के 4 विकेट गिर चुके थे। निरोशन डिकवेला 41 रनों की तेज़ पारी खेलकर आउट हुए थे। मैथ्यूज ने चमारा कपूगेदरा (30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े और उसके बाद उन्होंने असेला गुनारत्ने के साथ तेज़ 91 रन जोड़ और श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मैथ्यूज ने 95 रन बनाये और अपना शतक नहीं पूरा कर सके। गुनारत्ने ने 56 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली और सीकुगे प्रसन्ना (31) के साथ ताबड़तोड़ 70 रन जोड़े और श्रीलंका ने 50 ओवरों में 318/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मोएसिस हेनरिक्स ने लिए। जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस, जेम्स पैटिंसन और ट्रैविस हेड ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में आरोन फिंच और कप्तान डेविड वॉर्नर (19) ने टीम को 64 रनों की शुरुआत दी। 24वें ओवर तक श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को तीन झटके दे दिए थे। फिंच ने हेड के साथ तेज़ 75 रन जोड़े और इस बीच अपना शतक भी पूरा किया। 35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 218/3 था और वो काफी मजबूत स्थिति में थी। 36वें ओवर में फिंच (137) और मैक्सवेल (0) को नुवान प्रदीप ने आउट किया और श्रीलंका ने मैच में वापसी कर ली। 40वें ओवर में मैथ्यू वेड (13) भी आउट हो गये, लेकिन ट्रैविस हेड एक छोर पर टिके थे। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (15) और जेम्स पैटिंसन (9) के साथ छोटी मगर उपयोगी साझेदारियां की और अंत में 2 गेंदें शेष रहते टीम को जीत दिला दी। श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। लक्षण संदकन ने 2 विकेट लिए। लसिथ मलिंगा और असेला गुनारत्ने ने 1-1 विकेट लिया। कल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के वॉर्म-अप मुकाबले में बांग्लादेश का सामना पाकिस्तान से होगा। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 318/7 (एंजेलो मैथ्यूज 95, असेला गुनारत्ने 70*, हेनरिक्स 3/46) ऑस्ट्रेलिया: 319/8 (आरोन फिंच 137, ट्रैविस हेड 85*, नुवान प्रदीप 3/57)