ओवल में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के वॉर्म-अप मुकाबले में भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से न्यूजीलैंड को 45 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 189 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारत ने 26 ओवरों में 129/3 का स्कोर बनाया था और तभी बारिश आ गई। मैच फिर से शुरू नहीं हो पाया और अंपायरों ने मैच को समाप्त घोषित कर दिया। मैच खत्म होने के समय भारतीय टीम को डकवर्थ-लुईस की मदद से सिर्फ 84 रन बनाने थे और इसी वजह से उन्हें विजेता घोषित किया गया। कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद नाबाद अर्धशतक लगाया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। 9 ओवर तक न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिर चुके थे और ये तीनों विकेट मोहम्मद शमी ने लिए थे। सिर्फ ल्युक रोंकी ही अच्छे लय में दिखे और उन्होंने 63 गेंदों में 66 रन बनाये। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम पर दबाव बनाये रखा और 26 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 126/7 हो गया था। जेम्स नीशम ने 46 रनों की बढ़िया नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को 200 के पार नहीं ले जा पाए। 39वें ओवर में ही पूरी कीवी टीम 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। भारत की तरफ से शमी के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी 3 विकेट लिए। रविन्द्र जडेजा ने 2 और अश्विन एवं उमेश यादव ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में भारत की पारी थोड़ी ही देर में शुरू हुई और लंच से पहले अजिंक्य रहाणे सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। लंच के बाद विराट कोहली ने शिखर धवन (40) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। धवन के आउट होने के तुरंत बाद दिनेश कार्तिक खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने धोनी के साथ नाबाद 25 रन जोड़े और इसी बीच अपना अर्धशतक भी पूरा किया। मैच रुकने के समय कोहली 52 और धोनी 17 रन बनाकर नाबाद थे। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिया। कल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वॉर्म-अप मुकाबला खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 189 (ल्युक रोंकी 66, भुवनेश्वर कुमार3/28, मोहम्मद शमी 3/47) भारत: 129/3 (कोहली 52*, धवन 40, धोनी 17*)