एजबेस्टन में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी वॉर्म-अप मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को एक बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। उपुल थरंगा की शतक की मदद से श्रीलंका ने 356/8 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसे न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल के धुआंधार शतक और कप्तान केन विलियमसन के धुआंधार 88 रनों की बदौलत 47वें ओवर में ही हासिल कर लिया। हालांकि इस मैच की बदौलत मुख्य टूर्नामेंट से पहले दोनों टीमों की अच्छी बल्लेबाजी प्रैक्टिस हो गई। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन श्रीलंका को निरोशन डिकवेला (25) और उपुल थरंगा ने 65 रनों की तेज़ शुरुआत दी। इसके बाद थरंगा ने कुसल मेंडिस (57) के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 और फिर दिनेश चंडीमल (55) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। थरंगा ने 110 रनों की शानदार पारी खेली। कुसल परेरा (38) और सीकुगे प्रसन्ना (23) की तेज़ पारियों के बदौलत श्रीलंका ने 350 का आंकड़ा पार किया और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने 2-2 और एडम मिल्न, मिचेल मैक्लेनेघन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में टॉम लैथम (44) और मार्टिन गप्टिल ने टीम को 78 रनों की शुरुआत दी। लैथम के आउट होने के बाद गप्टिल ने केन विलियमसन के साथ धुआंधार 157 रन जोड़े और श्रीलंका के लिए मैच बचाना मुश्किल हो गया। गप्टिल ने अपनी 76 गेंदों की पारी में 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 116 रन बनाये और रिटायर आउट हुए। विलियमसन ने 60 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 88 रन बनाये और वो भी रिटायर आउट हुए। रॉस टेलर सिर्फ 11 रन ही बना सके, लेकिन कोरी एंडरसन (36 गेंदों में 50*) ने नील ब्रूम (37*) के साथ ताबड़तोड़ 84 रन जोड़े और टीम को जीत तक पहुंचाया। एंडरसन ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा करते हुए टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए और सिर्फ सीकुगे प्रसन्ना ही 2 विकेट ले पाए। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की टीम 2 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी, वहीँ श्रीलंका का पहला मैच 3 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 356/8 (उपुल थरंगा 110, कुसल मेंडिस 57, दिनेश चंडीमल 55) न्यूजीलैंड: 359/4 (मार्टिन गप्टिल 116, केन विलियमसन 88, कोरी एंडरसन 50*)