भारत के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम की करारी हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि हम वह टीम नहीं हैं, जो पूरे 50 ओवरों तक आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करें, वहीँ श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपनी टीम की बल्लेबाजी को शानदार भी बताया है, साथ ही उन्होंने श्रीलका के प्रदर्शन को भी बेहतरीन बताया है। बकौल, विराट कोहली, "हमारी बल्लेबाज़ी हमेशा की तरह शानदार रही। आखिरी के ओवरों में हमारे बल्लेबाजों ने अच्छे रन बनाए। हम संभलकर बल्लेबाजी करने में विशवास रखते हैं।" उन्होंने कहा, "हम वह टीम नहीं, जो पहले ओवर से लेकर आखिरी ओवर तक आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करते हैं। हम ऐसा करने में कभी विशवास नहीं रखते।" उसके बाद उन्होंने श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "श्रीलंका के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने हमारे गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर शोट्स लगाए और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई, यह वाकई में क़ाबिल ए तारीफ प्रदर्शन है।" आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 7 विकेटों से हराकर सभी को चौंका दिया, हालांकि टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 322 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, वहीँ सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन (125) ने अपने शानदार शतक की बदौलत एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई नए कीर्तिमानों की झड़ी लगाई थी, लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजों ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का नज़ारा पेश करते हुए भारत के दिए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और साथ ही शिखर धवन का रिकॉर्ड शतक भी बेकार हो गया। क्रिकेट जगत में टीम इंडिया के "गब्बर" नाम से लोकप्रिय शिखर धवन ने आज श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर पिटाई लगाते हुए 128 गेंदों में 125 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके और एक गगनचुम्बी छक्का जमाया। शिखर धवन के इस शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 322 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। उन्होंने रोहित शर्मा (78) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े। इससे पहले भी इन दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मुकाबले में पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी निभाई थी।