वर्तमान में इंग्लैंड को हरा पाना किसी भी विपक्षी टीम के लिए आसान काम नहीं: बेन स्टोक्स

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में मंगलवार को कार्डिफ में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 87 रनों से हराकर सेमी-फाइनल का टिकट पक्का कर लिया, जिसके बाद इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी टीम को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड इस समय बहुत खतरनाक टीम है और इस बात को विपक्षी भली भांति जानते हैं। बकौल, बेन स्टोक्स, "मौजूदा टूर्नामेंट में हमारी टीम काफी संतुलित है, हमारे पास अच्छा बल्लेबाजी क्रम है। हम जानते हैं कि वर्तमान में हमारी टीम बहुत खतरनाक है। हम मौजूदा समय में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी टीमें भी इस बात को अच्छी तरह जानती हैं।" उन्होंने कहा, "हमें हरा पाना किसी भी विपक्षी टीम के लिए आसान काम नहीं है।" बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, "हमारी सबसे बड़ी ताक़त एकजुट होकर खेलना है। हम अपने आप पर कोई दबाव नहीं डालते हैं। फिलहाल हम सही दिशा में जा रहे हैं।" इसके बाद उन्होंने कहा, "क्रिस वोक्स का चोटिल होने के कारण मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर हो जाना काफी निराशाजनक है। लेकिन हमारी टीम उनकी गैर मौजूदगी में भी बहुत मजबूत है।" आपको बता दें कि बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 53 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 2 गगनचुम्बी छक्के और 4 चौके शामिल थे। स्टोक्स ने अपनी इस पारी को लेकर कहा, "कार्डिफ की पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं थी। गेंद पर आसानी से प्रहार कर पाना काफी कठिन हो रहा था।" इस समय बेन स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत अपनी टीम को बहुत सारे मैचों में जीत दिलाई है। बेन स्टोक्स आईपीएल 2017 में भी अपने खेल का लोहा मनवा चुके हैं। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 इंग्लैंड ने अपने सबसे पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेटों से हराया था, जिसके बाद अब दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 87 रनों से पराजित किया है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now