चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 शुरू होने के बाद से काफी मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। इसके अलावा कई मैचों में इस वजह से देरी भी हुई है। टूर्नामेंट धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में सवाल यह भी है कि आगे होने वाले मैचों में इंग्लैंड का मौसन कैसा रहेगा? बारिश से मैच खराब होने पर सभी को बेहद निराशा होगी। मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के विरुद्ध कार्डिफ में बुधवार को पहला सेमीफाइनल और भारत के खिलाफ बांग्लादेश का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को बर्मिंघम के एजेबेस्टन में होना है। अगर दोनों मैचों में बारिश मुख्य भूमिका निभाती है तो यह सवाल होगा कि फाइनल में कौन पहुंचेगा? दुर्भाग्य से ग्रुप मैचों की तरह सेमीफाइनल मैचों के लिए भी कोई रिजर्व दिन नहीं रखा गया है, ऐसे में दोनों मैच बारिश के कारण पूरे नहीं होंगे, तो दोनों ग्रुप में शीर्ष टीमों को फाइनल में मानते हुए मैच कराया जाएगा। ग्रुप 'A' से इंग्लैंड और ग्रुप 'B' से भारत टॉप पर रहे हैं। दोनों सेमीफाइनल मैचों में बारिश के खलल डालने पर इन दोनों टीमों के बीच खिताब के लिए फाइनल मैच होगा। इंग्लैंड और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहली पारी तक मौसम साफ़ रहने और अगली पारी में बारिश की संभावना जताई गई है। भारत और बांग्लादेश के बीच एजबेस्टन में मैच होने वाले मैदान पर काफी बार बारिश ने दखल देते हुए आईसीसी को मैच रद्द करने पर मजबूर किया है। दो एशियन टीमों के बीच होने वाले इस मैच को लेकर मौसम विभाग बारिश की सम्भावनाओं से फिलहाल नकार चुका है और पूरा मुकाबला होने की उम्मीद जताई है। गौरतलब है कि 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए फाइनल मैच में भी बारिश आई थी। इस मैच को 20-20 ओवर का किया गया था और टीम इंडिया ने बेहद रोमांचक तरीके से जीत अर्जित करते हुए खिताब जीता था। चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल कैसा होता है यह देखने वाली बात होगी।