आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उतरने के साथ ही टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आज लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने अपनी स्थिति को बेहद मजबूत कर लिया है, लेकिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर युवराज सिंह के लिए यह पल बहुत ख़ास है, जहां वह आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा फाइनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। युवी का यह सातवां मौका है, जब उन्होंने किसी भी आईसीसी के टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शिरकत की है, वहीँ उनके नाम एक नया कीर्तिमान भी दर्ज हो गया। इससे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंका पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम था। ये दोनों अपनी-अपनी टीम की तरफ से 6-6 बार आईसीसी के टूर्नामेंट के फाइनल मैचों में खेले हैं। इससे पहले युवराज सिंह ने मौजूदा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 300वां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था, वहीँ वे भारत की तरफ से 300 वनडे खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बने थे। युवी से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली भारत की तरफ से 300 या इससे ज्यादा एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। युवराज सिंह ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए वर्ल्ड टी20 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ एक मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में लगातार 6 छक्के भी जमाए थे, जिसके बाद इस खिताब को भारत ने अपने कब्ज़े में लिया था, वहीँ अपनी टीम की इस खिताबी जीत में युवराज का अहम योगदान रहा था। युवराज सिंह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 3 बार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में 2 बार तथा वर्ल्ड टी20 के फाइनल में 2 बार भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं, वहीँ वह भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा आईसीसी के टूर्नामेंट खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने 14 बार आईसीसी के टूर्नामेंटों में शिरकत की है।